पहले दिन लेवल 1 की शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुई परीक्षा, 96.71 फीसदी अभ्यर्थी रहे उपस्थित

प्राथमिक विद्यालय अध्यापक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा
आज लेवल 2 की दो पारियों में विज्ञान-गणित और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा

उदयपुर,17 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाएं पूर्ण पारदर्शी रूप से और शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हो रही है। इसी क्रम में शनिवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित हो रही प्राथमिक विद्यालय अध्यापक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2025 का लेवल प्रथम सामान्य शिक्षा की परीक्षा शहर में शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई। परीक्षा समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि परीक्षा हेतु शहर में कुल 110 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जहां शनिवार को लेवल प्रथम की परीक्षा में कुल पंजीकृत 34 हजार 290 अभ्यर्थियों में से 33 हजार 162 अभ्यर्थी उपस्थित रहे 1 हजार 128 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, 6 अभ्यर्थियों को विविध कारणों से डिबार किया गया। इस प्रकार कुल 96.71 फ़ीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

रविवार को दो पारी में लेवल 2 की परीक्षाएं

प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को लेवल द्वितीय में पहली पारी सुबह 10 से 12ः30 तक एवं विज्ञान-गणित विषय की परीक्षा आयोजित होगी, इस हेतु शहर में कुल 77 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 23 हजार 664 अभ्यर्थी शामिल होंगे तथा दूसरी पारी दोपहर 3 से सांय 5ः30 बजे तक सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित होगी। इसमें शहर में कुल 103 परीक्षा केंद्रों पर 31 हजार 680 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस हेतु सभी परीक्षा पर केंद्रों पर माकूल सुरक्षा प्रबंध एवं व्यवस्थाएं की गई है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!