परिवार पर जानलेवा हमला, दो आरोपी नामजद

उदयपुर, 4 जून : शहर के फतेहपुरा स्थित खारोल कॉलोनी में एक परिवार पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। प्रार्थी प्रेम शंकर खारोल पुत्र अमृत राम खारोल निवासी खारोल कॉलोनी ने पुलिस रिपोर्ट में बताय कि 3 जून की रात करीब 1:30 बजे शंकरलाल खारोल और जमनालाल खारोल ने उसके और उसके परिवार पर जान से मारने की नीयत से हमला किया। प्रार्थी के अनुसार दोनों आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते अचानक उनके घर पर धावा बोला और मारपीट कर जानलेवा हमला किया। हमले में प्रार्थी के परिजन घायल हो गए। अंबामाता थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महिला से मारपीट और धमकी, एक ही परिवार के पांच लोग नामजद
उदयपुर, 4 जून : प्रतापनगर थाना क्षेत्र के गणेश नगर पायड़ा में महिला के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता हीना नागदा पत्नी रवि नागदा निवासी लाल मादड़ी नाथद्वारा हाल पायड़ा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 2 जून की रात करीब 10 बजे उसे गंभीर रूप से पीटा गया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी रवि नागदा, सुमित्रा नागदा, भंवरलाल नागदा, जितेंद्र नागदा और राखी नागदा ने आपसी साजिश के तहत मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। प्रतापनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

  • जिला कलक्टर ने वीसी के माध्यम से ली बैठक

  • सिद्धेश्वर शिव मंदिर पर लगी भक्तों की भीड़ 

  • मोटरसाइकिल की टक्कर से पैदल चल रहे युवक की दर्दनाक मौत

  • सीआईडी जोन कार्यालय में पौधारोपण

  • अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर संवाद और जागरूकता कार्यक्रम

  • जिले में भारी बारिश की चेतावनी

error: Content is protected !!