पंजाब ने सीनियर बास्केटबॉल का खिताब अपने नाम किया

उदयपुर, 04 दिसंबर। रविवार को उदयपुर के एम.बी. ग्राउंड स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इनडोर स्टेडियम में राजस्थान बास्केटबॉल संघ उदयपुर बास्केटबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 72वी अखिल भारतीय सीनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2022- 23 के समापन समारोह की अध्यक्षता हनुमान सिंह राठौड़ पूर्व ओलंपियन एवं अर्जुन अवॉर्डी, मुख्य अतिथि के. गोविंदराजन अध्यक्ष भारतीय बास्केटबॉल संघ एवं विशिष्ट अतिथि प्रदीप सिंह सिंगोली, अध्यक्ष विद्या प्रचारिणी सभा ने की। समापन समारोह के अतिथियों का स्वागत अजीत सिंह राठौड़, देवेंद्र सिंह शेखावत, लाल सिंह झाला, गोविन्द सिंह चुंडावत एवं जसवंत सिंह जेतावत ने किया। आज के परिणाम निम्न प्रकार से रहे पुरुष वर्ग के फाइनल में तमिलनाडु वर्सेस पंजाब के बीच खेला गया जिसमें पंजाब में सीनियर बास्केटबॉल का खिताब अपने नाम किया पंजाब 94 अंक, तमिलनाडु के 80 अंक रहे। जिसमें जिसमें पंजाब की टीम के जीएस संधू ने सर्वाधिक 31 अंक व अमृतपाल सिंह ने 30 अंक बनाकर अपनी टीम को विजय दिलाने में अहम भूमिका निभाई दूसरे स्थान पर रही तमिलनाडु की टीम ने भी अपना अच्छा प्रदर्शन किया। महिला वर्ग के फाइनल मैच केरल वर्सेस भारतीय रेलवे के बीच खेला गया जिसमें भारतीय रेलवे ने एक तरफा 46 अंक से विजय प्राप्त की भारतीय रेलवे टीम की दर्शनी ने 20 अंक व पुष्पा ने 14 अंक बनाकर खिताब अपने नाम किया। प्रात कालीन सत्र में पुरुष वर्ग के तीसरे स्थान पर भारतीय रेलवे टीम और चौथे स्थान पर राजस्थान की टीम, पांचवें स्थान पर मध्य प्रदेश की टीम एवं छठे स्थान पर गुजरात की टीम रही। महिला वर्ग में तीसरे स्थान पर दिल्ली व चौथे स्थान पर कर्नाटक पांचवे स्थान पर छत्तीसगढ़ व छठे स्थान पर पंजाब की टीम रही । कार्यक्रम का संचालन कुलदीप सिंह झाला ने किया व साथ ही अंत में विजेंद्र सिंह चुंडावत के द्वारा धन्यवाद की रस्म अदा की गई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!