खेरवाडा, ब्लॉक में दिव्य ज्योति महिला राजीविका कलस्टर कार्यालय बडला खेरवाडा ब्लॉक मे डिजीटल ट्रांजेक्शन कैम्प के माध्यम से स्वयं सहायता समूह कि महिलाओं को डिजीटल रुप से लेन देन कि जानकारी दी गई। ब्लॉक तकनीक समन्वयक दुर्गा राम ने स्वमं सहायता समूह मे लेन देन को डिजीटल रुप से अपनाने को प्रेरित किया! बैंकिग एवं अन्य वितिय
सेवाए ,बीमा ,आयुष्यमान भारत ,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना के बारे मे जानकारी दी व ब्लॉक परियोजना प्रबंधक दीक्षा वैष्णव ने बैंकिग ट्रांजेक्शन मे धोखा धडी से बचने व समुह के सदस्यों को लेन देन से सावधान रहने के लिए जागरुक किया। इस कार्यक्रम मे सीएलफ के सभी सदस्यों ने भाग लिया। डिजीटल ट्रांजेक्शन कार्यकम में बैंक सखी प्रमिला मीना एवं बीसी सखी, दिव्य ज्योति सीएलफ की लेखापाल प्रिया मीना व सीएलफ पदाधिकारी, प्रवीण कुमार, फिरोज सिलावट ,जीतेश आकाश सहित समस्त समूह सदस्य उपस्थित रहे!