डा. पुष्पा खमेसरा का नाम एशियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

उदयपुर, 20 अगस्त। डाक टिकट संग्रह के क्षेत्र में अपना विशेष स्थान बना चुकीं डा. पुष्पा खमेसरा ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। पाँच लाख से अधिक डाक टिकटों के विशाल संग्रह में से पक्षियों पर आधारित 372 देशों के लगभग 14,900 डाक टिकटों का अनोखा संग्रह कर उन्होंने एशियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है।

इससे पहले भी डा. खमेसरा का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड और गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं में शामिल हो चुका है।

डा. खमेसरा का कहना है कि “डाक टिकट केवल डाक भेजने का साधन नहीं, बल्कि यह विश्व की संस्कृति, प्रकृति और इतिहास का आईना है। मेरा उद्देश्य इस शौक को नई पीढ़ी तक पहुँचाना और जैव विविधता विशेषकर पक्षियों के महत्व को उजागर करना है।”

उनकी इस उपलब्धि ने न केवल फिलाटेली (डाक टिकट संग्रह) के क्षेत्र को गौरवान्वित किया है बल्कि उदयपुर और भारत का नाम भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!