उदयपुर 9 सितंबर। जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन माह के तृतीय गुरुवार 15 सितंबर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में राजस्थान सम्पर्क आईटी केन्द्र, जिला कलक्ट्रेट परिसर में होगा। अति. जिला कलक्टर (प्रशासन) ओ.पी. बुनकर ने सभी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों को गत जनसुनवाई की पालना रिपोर्ट सहित अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
–000–
सतर्कता समिति की बैठक 15 को
उदयपुर 9 सितंबर। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में 15 सितंबर को प्रातः 11 बजे राजस्थान सम्पर्क आईटी केन्द्र, जिला कलक्ट्रेट परिसर में होगा। अति. जिला कलक्टर (नगर) प्रभा गौतम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों की प्रगति रिपोर्ट के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
–000–
जिला पेंशन प्रकरण निस्तारण समिति की बैठक 21 को
उदयपुर 9 सितंबर। जिला पेंशन प्रकरण निस्तारण समिति की बैठक 21 सितम्बर को अपराह्न 3.30 बजे जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।
समिति के सदस्य सचिव एवं जिला कोषाधिकारी (ग्रामीण) ने सभी विभागीय अधिकारियों को सेवानिवृत कर्मचारियों व अधिकारियों की सूचना निर्धारित प्रपत्र मंे 15 सितंबर तक प्रेषित करने तथा बैठक में नियत तिथि को आवश्यक सूचनाओं के साथ उपस्थित रहने को कहा है।