ग्राम सभाओं में हर व्यक्ति को चिरंजीवी योजना की जानकारी सुनिश्चित करें-कलेक्टर

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न
उदयपुर, 30 सितंबर। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिले में चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित फ़्लैगशिप चिरंजीवी योजना सहित अन्य योजनाओं की मासिक प्रगति की रिपोर्ट्स पर चर्चा की तथा हेल्थ इंडिकेटजऱ् की समीक्षा की।
ग्रामसभाओं का करें प्रभावी ढंग से आयोजन
कलक्टर ने अधिकारियों को आगामी 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाली ग्राम सभा में हर व्यक्ति को चिरंजीवी योजना की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के नियमित टीकाकरण, परिवार कल्याण व आरसीएच गतिविधियों सहित विभाग में संचालित योजनाओं के निर्धारित सूचकांक की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। उन्होंने योजना से वंचित परिवारों को जोड़ने के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग, राजीविका, शिक्षा विभाग इत्यादि से समन्वय कर सहयोग लेते हुए पंजीकरण के लक्ष्य निर्धारित करने व घर-घर जाकर संपर्क करते हुए पंजीकरण को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने स्कूलों में प्रार्थना स्थल पर बच्चों को भी चिरंजीवी योजना के लाभ बारे में बताया जाए ताकि घर-घर तक योजना की जानकारी पहुंच सके।
लोगों को मिले चिरंजीवी योजना का समुचित लाभ
कलेक्टर मीणा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन को पूर्णतः निशुल्क उपचार उपलब्ध कराने हेतु मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना से लेकर अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं में निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु जरूरी है कि शुरुआत से ही समुचित कार्य योजना बना लक्षित समूह को टारगेट किया जाए व पात्र लोगों को लाभ देकर योजनाओं को सफल बनाया जाए। कलेक्टर ने सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों की तुलना में चिरंजीवी योजना में कम बुक हो रहे पैकेज पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसमें सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों को भर्ती करते समय जन आधार सहित आवश्यक दस्तावेज मरीज से लें ताकी योजना में आसानी से पैकेज बुक किया जा सके।
ऑनलाइन एंट्री समय पर शीघ्र पूरा करे-सीएमएचओ
बैठक में नियमित टीकाकरण की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर बामनिया ने कहा की कई चिकित्सा संस्थानों पर पीसीटीएस में एंट्री नहीं होने से मिसिंग इम्यूनाइजेशन के आंकड़े बढ़ रहे है जिस वजह से कार्य करने के बावजूद टीकाकरण में पिछड़ रहे हैं। उन्होंने सभी बीसीएमओ को ऑनलाइन एंट्री शीघ्र पूरा करने हेतु निर्देशित किया।
नियमित टीकाकरण में नहीं बरतें कोताही
टीकाकरण की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने कम प्रगति पर चिंता जाहिर की। कहा कि गुरुवार को नियमित टीकाकरण किया जाए एवं वंचित बच्चो को आशाओं के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्रों पर ला टीकाकरण करवाया जाए। डॉ बामनिया ने कहा कि विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं की राज्य स्तर पर निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है अतः योजनाओं के क्रियान्वन में किसी प्रकार की कोताही न बरतें।
जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई इस बैठक में डिप्टी सीएमएचओ डॉ राघवेंद्र राय, अति सीएमएचओ डॉक्टर रागिनी अग्रवाल, डब्लूएचओ एसएमओ डॉ अक्षय व्यास सहित सभी ब्लॉक से खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारी मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!