चेतन, रमेश व सुनील सह मिडिया प्रभारी नियुक्ति
फतहनगर । विप्र फाउण्डेशन (जोन-1A) के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र पालीवाल एवं विप्र फाउंडेशन (जोन-1A) पूर्वी देहात जिला उदयपुर के अध्यक्ष केशव व्यास के निर्देशानुसार विप्र फाउण्डेशन पूर्वी देहात उदयपुर के जिला महामंत्री प्रेमशंकर रामावत ने वर्ष 2024-26 की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए चार जिला पदाधिकारियों की संगठनात्मक नियुक्ति की है । वल्लभनगर तहसील के गांव बाठरडा खुर्द के गोपाल लाल मेहता मेनारिया को विप्र फाउंडेशन पूर्वी देहात जिला उदयपुर का दूसरी बार मिडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। इनके साथ ही भींडर के चेतन व्यास, बेडवास के रमेश चंद्र नागदा और बड़गांव के सुनील व्यास को जिला सह मिडिया प्रभारी नियुक्त किया है। जिला महामंत्री प्रेम शंकर रामावत ने बताया कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने पद के दायित्व का निर्वहन करते हुए अपने-अपने क्षेत्र में विप्र फाउंडेशन की राष्ट्रीय, प्रदेश तथा जिला इकाइयों द्वारा समाज हित के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों का सुचारू रूप प्रचार प्रसार कर उन्हें विधिवत संचालित करते हुए आधिकारिक समाज जनों को लाभान्वित करेंगे एवं समाज को एकजुट कर आगे बढ़ाएंगे।