कृषक उपहार योजना के तहत जारी ई-कूपनों की लॉटरी आज

उदयपुर एक सितंबर। कृषि विपणन विभाग के क्षेत्रीय उप निदेशक संजीव पण्ड्या ने समस्त किसान भाइयों का आह्वान किया है कि एक जनवरी 2022 से 30 जून 2022 तक उदयपुर खण्ड के अधीन उदयपुर, चिŸाौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद व डंूगरपुर जिलों की कृषि उपज मंडी समितियों में ई-नाम पोर्टल के माध्यम से विक्रय की गई कृषि जिन्सों पर जारी ई-विक्रय पर्ची एवं ई-भुगतान पर जारी कूपनों में पुरस्कार निर्धारण के लिए लॉटरी दो सितम्बर को दोपहर 4.00 बजे कृषि उपज मण्डी समिति (अनाज) उदयपुर कार्यालय में डिजिटल माध्यम से निकाली जावेगी। योजना में खण्ड स्तर पर प्रथम पुरस्कार राशि 50 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार राशि 30 हजार रुपये तथा तृतीय पुरस्कार राशि 20 हजार रुपये दिये जाने का प्रावधान है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!