कुलदीप  शर्मा एडीजे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया केंद्रीय कारागृह एवं महिला जेल  का साप्ताहिक निरीक्षण

उदयपुर, 8 अगस्त । माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वाधान मे श्री ज्ञान प्रकाश गुप्ता अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के निर्देशो के क्रम में  कुलदीप शर्मा एडीजे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर द्वारा केंद्रीय कारागृह उदयपुर एवं महिला सुधारागृह का औचक  निरीक्षण किया गया ।

श्री कुलदीप शर्मा एडीजे एवम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बंदीजन से वार्ता की गई,  विधिक सहायता, आपील, पैरोल एवं अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई। श्री राजपाल सिंह अधीक्षक केंद्रीय कारागृह ने बताया कि जेल  महानिदेशक जयपुर के निर्देशानुसार किसी भी बंदी के जेल मे प्रथम बार प्रवेश करने के दौरान उसकी कॉउंसलिंग की जाती है, उस बंदी को आमुखीकरण कार्यक्रम के तहत मुलाकात, कैंटीन, मेडिकल, विधिक सहायता, टेलीफोन, एवं अन्य सुविधाओं के  बारे में बताया जाता हैँ, अन्य ऐसे बंदी जिसे इसकी जानकारी नहीं उन्हें जेल पैरा लीगल वालंटियर्स द्वारा प्रतिदिन जानकारी भी दी जाती है।

बंदीजन ने बताया की श्री राजपाल सिंह जेल अधीक्षक एवं श्री मोहन मीणा उपाधीक्षक जेल  द्वारा बंदीजन की  समस्याएं सुन जल्दी से जल्दी समाधान किया जाता है। जेल  महानिदेशक जयपुर  के निर्देशानुसार बंदीजन  हेतू  जेल मे एस टी डी  सुविधा में पांचवां नंबर जेल मुख्यालय का समस्या निवारण हेतु हेल्पलाइन के रूप मे जोड़ा गया हैँ,  जिसमें बंदी सीधे अपनी समस्या दर्ज करवा सकते हैं। बंदियों के लिए समय सारणी जारी कर उसी अनुसार कार्य करवाया जाता है। अधीक्षक द्वारा समय पर समस्या का निवारण किया जा रहा है। भोजनशाला में सफाई उत्तम पाई, जेल मे साफ सफाई पाई गई,  भोजन उच्च गुणवतायूक्त एवं मात्रा मे बराबर दिया जाना पाया गया । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  उदयपुर द्वारा समय पर एल ए डी सी  अधिवक्ता सहित  विधिक सहायता भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाना पाया गया। समय पर अपील करवाई जा रही है।पुरुष जेल में बन्दीजन द्वारा एक विशेष प्रकार का सुन्दर बगीचा भी तैयार किया गया है, श्री राजपाल सिँह अधीक्षक केंद्रीय करागृह ने बताया कि कुछ बन्दीजन की बागवानी मे बहुत रूचि देखी गई,  उनकी रूचि को देखते हुए  जेल के बीचोबीच पड़ी खाली जगह मे बागवानी की जा रही हैँ वक्त निरीक्षण श्री राजपाल सिंह अधीक्षक केंद्रीय कारागृह उदयपुर उपस्थित रहे एवं श्रीमोहन मीणा उपाधीक्षक केंद्रीय काराग्रह उपस्थित रहे!

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!