कमिश्नर आईजी ने देवगढ़ घटना में पीडि़त पुजारी के इलाज की ली जानकारी

उदयपुर, 21 नवंबर। राजसमंद जिले के देवगढ़ में हुई घटना में पीड़ित पुजारी के इलाज के बारे में जानकारी लेने के लिए सोमवार को संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट व आईजी प्रफुल्ल कुमार एमबी चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने उपचाररत पुजारी के इलाज के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली और बेहतर इलाज के निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त भट्ट ने सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में भर्ती पुजारी नवरत्न लाल के पुत्र मुकेश से बात कर संपूर्ण घटना की जानकारी ली और परिजनों को आश्वस्त किया चिकित्सालय में बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा के साथ उपचार किया जाएगा। पीड़ित के संक्रमण की संभावना को देखते हुए उसे अलग कमरे में शिफ्ट करवाया। आईजी प्रफुल्ल कुमार ने भी परिजनों से भी बात की और उसे आश्वस्त किया कि दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक जेड बी काजी, आरएनटी प्राचार्य लाखन पोसवाल और एमबी अधीक्षक आरएल सुमन ने पीडि़त को दिए जा रहे उपचार व चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक चेतना भाटी भी मौजूद रही।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!