एक सलामी स्वतंत्रता सेनानियों के नाम

उदयपुर। आज़ादी के अमृत महोत्सव की परिसम्पनता पर तेरापंथ *महिला*मंडल* उदयपुर के तत्वावधान में  स्वतंत्रता दिवस महाप्रज्ञ विहार स्थित कन्या सुरक्षा सर्किल पर आयोजित हुआ । कार्यक्रम का आगाज़ मण्डल अध्यक्ष श्रीमती सीमा बाबेल के द्वारा ध्वजारोहण से हुआ सीमा बाबेल ने अपने स्वागत उद्बबोधन में स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की । रोचक ऐतिहासिक स्लोगन से वातावरण को जय हिंद .. जय हिंद की सेना के नारों के साथ गुंजायमान कर दिया ।

 महिला मंडल से सभी संरक्षिका गण ,पदाधिकारी ,कार्यसमिति सदस्यों के साथ लगभग 50 बहने उपस्थित रही ।
आभार मण्डल मंत्री ज्योति कच्छारा ने दिया ।
तेरापंथ कन्या मंडल ने किया स्वतंत्रता सैनानियों को नमन 
अखिल भारतीय तेरापंथ कन्या मंडल के निर्देशन मे तेरापंथ कन्या मंडल उदयपुर के तत्वावधान में “77 वे स्वतंत्रता दिवस पर आचार्य महाश्रमण कन्या सुरक्षा सर्कल पर “एक सलामी स्वतंत्रता सैनानियो के नाम “कार्यक्रम आहूत हुआ। कार्यक्रम में कन्या मंडल संयोजिका रिद्धि जैन ने स्वतंत्रता सेनानियों के समर्पण, बलिदान और देश की आज़ादी की लड़ाई में अविभाज्य हिस्सा बताते हुए कर्तव्य बताया कि हमें ये पर्वाने याद रखकर और आगे बढ़ना चाहिए और देश को महत्वपूर्ण मुद्दों पर समर्पित रहना चाहिए। सहसंयोजिका निष्ठा पोरवाल ने अंग्रेजी भाषा में अपनी भावभिव्यक्ति देते हुए काव्यमयी प्रस्तुति में शहीदो को नमन अर्पित किया !
इस अवसर पर कृति नाद्रेचा , साक्षी हिरण, चहल पोरवाल, वैश्वी पोखरणा ने भावपूर्ण विचारो से स्वतंत्र सैनानियों को याद किया।
कार्यक्रम के अंत में तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा सीमा बाबेल ने आजादी के अमृत महोत्सव पर सभी को शुभकामना देती हुई।कन्या मंडल के द्वारा खुबसुरत आयोजन के लिए बधाई दी।
मंच संचालन कन्यामंडल प्रभारी श्रीमती हनी पोरवाल ने किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!