भावनाओं और सुरों की हुई अनूठी प्रस्तुतियां
उदयपुर। सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि मंडली की ओर से “एक शाम पार्षदों के नाम” की कड़ी में रविवार की शाम भावनाओं, गीतों और सद्भाव की अनूठी मिसाल बन गई।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रथम पूज्य गणेश व मां सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें पूर्व पार्षद अर्चना शर्मा, इंदिरा राजपुरोहित, वरिष्ठ भाजपा नेता पुरुषोत्तम दवे, मनोहर चौधरी एवं निवर्तमान पार्षद छोगा लाल भोई ने मां सरस्वती को नमन किया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजी शाम : कार्यक्रम का संचालन सुरों की मंडली के कमल मेहता ने भावनात्मक वंदना “ओ पालनहारे, निर्गुण और न्यारे” से किया। कार्यक्रम संयोजक कैलाश केवलिया और मुकेश शर्मा की देशभक्ति प्रस्तुति “है प्रीत जहां की रीत सदा” से माहौल देशभक्ति में रंग गया। संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि निवर्तमान पार्षदों एवं अतिथियों ने एक के बाद एक गीतों की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। जिनमें पार्षद देवेंद्र पुजारी, भारत जोशी, उप महापौर पारस सिंघवी, छोगा लाल भोई, विधायक फुल सिंह मीणा, पुर्व राज्य मंत्री हरीश राजानी, हेमंत बोहरा, गिरीश भारती, अरुण टांक, कुसुम पवार, देवेंद्र साहू, फतेह सिंह राठौड़, मनोहर चौधरी, दिलीप जैन, राकेश जैन, नारायण लाल लोहार, पवन शर्मा एवं विद्या भावसार प्रमुख रहे।
कार्यक्रम का समापन कैलाश केवलिया एवं मुकेश शर्मा की गीतात्मक प्रस्तुति “अपनी तो जैसे तैसे…” से हुआ, जो दर्शकों को मुस्कराने पर मजबूर कर गया।
गरिमामयी उपस्थिति ने बढ़ाया आयोजन का मान : इस भव्य आयोजन में नगर निगम उदयपुर के अनेक वरिष्ठ पार्षदों, पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा और भी बढ़ा दी। नगर निगम निर्माण समिति के अध्यक्ष आशीष कोठारी, उद्यान समिति के अध्यक्ष महेश त्रिवेदी सहित कई वार्डों के पार्षद उपस्थित रहे। इनमें वार्ड 1 से मुकेश गमेती, वार्ड 2 से लोकेश कोठारी, वार्ड 5 से श्रीमती आशा सोनी, वार्ड 7 से हिदायतुल्लाह, वार्ड 21 से श्रीमती राजकुमारी गन्ना, वार्ड 22 से श्रीमती राजकुमारी मेनारिया, वार्ड 30 से रमेश जैन, वार्ड 35 से श्रीमती मोनिका गुर्जर, वार्ड 41 से कमलेश मेहता, वार्ड 47 से करनमल जरौली, वार्ड 54 से पार्षद एवं भाजपा सुंदर सिंह भंडारी मंडल अध्यक्ष श्रीमती रुचिका चौधरी, वार्ड 65 से पूनम चंद मौर्य तथा वार्ड 68 से श्रीमती रेखा डांगी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त पूर्व पार्षद श्रीमती अर्चना शर्मा, श्रीमती इंदिरा राजपुरोहित, भाजपा पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल अध्यक्ष देवी लाल सालवी, भाजपा वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम दवे, राणा प्रताप मंडल मंत्री एवं हिरण मगरी सिंधी पंचायत के उपाध्यक्ष गिरीश राजानी समेत अनेक वरिष्ठ एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने आयोजन को और भी भव्य बना दिया।