उन्नत किस्म के संकर सब्जी बीज मिनीकिट वितरण कार्यक्रम

खेरवाड़ा, ग्राम पंचायत असारीवाड़ा में कृषि विभाग एवं उद्यान विभाग द्वारा जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के तत्वावधान में जनजाति कृषकों हेतु उन्नत किस्म के संकर सब्जी बीज मिनीकिट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अर्पण सेवा संस्थान का सहयोग रहा। उन्नत किस्म के सब्जी बीज मिनीकिट भिंडी, करेला, तुरई, टिंडा, लौकी, बैंगन, एवं साथ में जैव उर्वरक एनपीके, बायो जिंक आदि का वितरण कर जैव उर्वरकों के उपयोग, विधि, मात्रा आदि की जानकारी प्रदान की गई व कृषि विभाग की कल्याणकारी योजनाओं तारबंदी, पाइपलाइन, फार्म पौंड, वर्मी कम्पोस्ट इकाई, कृषि यंत्र आदि की भी जानकारी दी गई। इस दौरान कृषि पर्यवेक्षक जयवर्धन मेघवाल, अर्पण सेवा संस्थान से परियोजना प्रबंधक मुकेश मीणा ,लाइवलीहुड एक्सपर्ट प्रकाश सिंह , नरेश कुमार, दलपत सिंह व सभी परियोजना स्टाफ एवं किसानों की उपस्थिति रही।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!