आधार ऑपरेटरों का भुगतान सीधा बैंक खाते में होगा जमा, डीओआईटी ने मांगी बैंक डिटेल

चित्तौड़गढ़, 15 नवम्बर।  चित्तौड़गढ़  जिले में सभी आधार ऑपरेटरों का भुगतान डीओआईटी की ओर से उनके बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित किया जाएगा। इसके लिए समस्त आधार ऑपरेटरों, ईसीएमपी और सीईएलसी के सक्रिय एंव ब्लैक लिस्टेड एंव डिसोसिएटेड और निष्क्रिय ऑपरेटरों को अपने बैंक खाते का विवरण  अपने ब्लॉक के नोडल अधिकारी को देना होगा। आधार ऑपरेटर के बैंक खाते के विवरण को राज-आधार पोर्टल में दर्ज किया जाएगा। इसके बाद ऑपरेटर के सभी भुगतान इस पोर्टल के माध्यम से हस्तांतरित होकर बैंक खाते में जमा होंगे। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक राजेन्द्र सिंघल ने बताया कि 22 नवम्बर तक सभी आधार ऑपरेटर अपने बैंक खाते का विवरण मय बैंक पास बुक या कैंसिल चेक व पेन कार्ड की स्वयं सत्यापित फोटो प्रति अपने ब्लॉक के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के नोडल अधिकारी के यहां जमा करवाएं।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!