उदयपुर, 9 जून। आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की दृष्टि से आयोजित हो रहे हेल्दी लीवर अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि हेल्दी लीवर अभियान के लिए जिले में जारी कार्ययोजना के अंतर्गत जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशानुसार आमजन में हेपेटाइटिस यानी पीलिया रोग के संबंध में जागरूक करने के लिए विभाग द्वारा 28 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत जन जागरूकता के साथ-साथ हेपेटाइटिस रोग की जांच एवम स्क्रीनिंग को भी मिशन मोड में स्वास्थ्य केंद्रों पर किया जा रहा है।
कलक्टर दिखाएंगे हरी झंडी:
डॉ. खराड़ी ने बताया कि मैराथन को शिल्पग्राम परिसर से रविवार सुबह 7 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। यह मैराथन शिल्पग्राम से शुरू होकर रानी रोड़ तक आयोजित होगी। इसमें विभाग के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ साथ सभी नर्सिंग महाविद्यालय से स्टाफ के साथ साथ छात्र-छात्राएं भी भाग लेंगे। उन्होंने बताया की मैराथन दौड़ जिला स्तर के साथ-साथ समस्त ब्लॉकों पर भी संबंधित उपखंड अधिकारी एवं बीसीएमओ के नेतृत्व में आयोजित की जा रही है।