हर घर तिरंगा अभियान-संभागीय आयुक्त व कलक्टर के प्रयासों से हर घर फहरेगा तिरंगा

उदयपुर संभाग में 6 लाख झंडे वितरित
उदयपुर, 12 अगस्त। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान उदयपुर संभाग में साकार होता दिखाई दे रहा है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट व जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के प्रयासों से हर घर झण्डा फहराने के प्रभावी प्रयास किए जा रहे है। इस अभियान के तहत उदयपुर संभाग के सभी 6 जिलों में 6 लाख झंडे वितरित कर दिए गये है जिसमें सर्वाधिक 2 लाख 10 हजार झंडे उदयपुर जिले में वितरित किये गये है।
संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट व जिला प्रशासन के आह्वान पर भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के माध्यम से यह 6 लाख झण्डे प्राप्त हुए है जिसका संभाग के सभी जिलों में वितरण किया जा चुका है। इसके तहत उदयपुर में 2 लाख 10 हजार, राजसमंद व चित्तौड़गढ़ में एक-एक लाख, बांसवाड़ा में 90 हजार तथा डूंगरपुर व प्रतापगढ़ में 50-50 हजार झण्डे वितरित किये गये है।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि उदयपुर जिले में इस अभियान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। जिले के विभिन्न विभागों सहित उपखण्ड, ब्लॉक्स, तहसील एवं नगर पालिका क्षेत्रों सहित विभिन्न संस्थाओं में झंडे पहुंचा दिये गये है। उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने में हर वर्ग उत्साहित है और सभी के प्रयासों से सरकार की हर घर तिरंगा फहराने की मंशा को पूर्ण करने में जिला प्रशासन मुस्तैदी से जुटा हुआ है। शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों व कार्मिकों ने हाथों में तिरंगा लेकर अभियान के प्रति अपनी भागीदारी सुनिश्चित की और उदयपुरवासियों से राष्ट्रहित में इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया है।

By Udaipurviews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Posts

error: Content is protected !!