सैन्य शहादत अलंकरण समारोह 2022 सफलतापूर्वक  संपन्न 

उदयपुर 27 अगस्त /  राजस्थान संस्कृति एवं साहित्य संस्थान उदयपुर  द्वारा आयोजित सैन्य शहादत अलंकरण समारोह 2022  शनिवार को विज्ञान समिति अशोक नगर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो॰ कर्नल एस एस सारंगदेवोत अति विशिष्ट अतिथि डिप्टी कमांडर अमित सोनी एवं उनकी पत्नी रुचि सोनी विशेष अतिथि नित्या रामकृष्णन विशिष्ट अतिथि सौरभ पालीवाल कार्यक्रम अध्य़क्ष प्रो॰ डॉ विजया लक्ष्मी चौहान  रहे। नेहा पालीवाल ,पुरषोत्तम पोरवाल ,लक्षित कोठारी ,अंजू गिरी ,शिखा व्हेल ,अल्पना सिंह राकेश सेन भामाशाह के रूप में उपस्तिथ रहे। संस्थान द्वारा उदयपुर संभाग में वर्ष 1971-2019 तक शहीद हुए 21सैनिकों के परिवार का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान अध्यक्ष रोहित बंसल द्वारा स्वागत उद्बोधन से हुई एवं विराम मधु ओदीच्य सचिव के उद्बोधन से हुई। प्रो॰ कर्नल सारंगदेवोत ने कहा कि संस्थान द्वारा किया गया यह कार्य प्रशंसा काबिल है क्यूंकि यह सोच रख पाना बड़ी बात है , डिप्टी कमांडर अमित सोनी ने कि सेना का शहीद परिवारों का सम्मान सबका हौसला बढ़ाता है। विशिष्ट अतिथि सौरभ पालीवाल ने कहा कि किसान हमारे देश में अनाज उगाते है और सीमा पर बैठे जवान देश की रक्षा करते है। कार्यक्रम अध्यक्षा प्रो॰ डॉ विजया लक्ष्मी चौहान द्वारा सभी को अध्यक्षी उद्बोधन द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया एवं खुशहाली और समृद्धि की कामना की। मंच संचालन डॉ आरती हांडा और शालिनी भटनागर द्वारा किया गया। संस्थान की और से कोषाध्यक्ष अधिवक्ता 

 मंजू सोलंकी ,सहसचिव योवन्त राज माहेश्वरी ,रमा मल्होत्रा ,डॉ प्रीति मल्होत्रा,गौरव नागदा ,नीलिमा मालवीया ,वर्षा सोनगरा, भरत सिंह राव,अनूप ओदीच्य,गुंजन ओदीच्य ,शालिनी मेनारिया उपस्तिथ रहे।

By Udaipurviews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Posts

error: Content is protected !!