प्रतापगढ़, 25 अगस्त। पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रतापगढ़ जिले के कॉन्स्टेबल सामान्य/चालक (टीएसपी) भर्ती-2021 के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों के उत्तर-पत्रकों के जॉच के उपरान्त सफल अभ्यर्थियों का वर्गवार प्रोविजनल परीक्षा परिणाम अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड राजस्थान जयपुर द्वारा 24 अगस्त 2022 को जारी किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि सफल अभ्यर्थियों के रोल नम्बरों की सूची विभाग की वैबसाईट पर अपलोड कर दी गई है तथा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा कर दी गई है। उन्हांेने बताया कि सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता/मापतौल परीक्षा शीघ्र आयोजित की जावेगी, जिसकी नियत तिथि से पृथक से अवगत कराया जायेगा।
—
कॉन्स्टेबल सामान्य (टीएसपी) के परीक्षा परिणाम जारी
प्रतापगढ़, 25 अगस्त। अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस, भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड राजस्थान जयपुर द्वारा जिले के महाराणा प्रताप बटालियन आर.ए.सी. (आई.आर.) प्रतापगढ़ की कॉन्स्टेबल सामान्य (टीएसपी) के रिक्त पदांे की पुर्ति के लिए लिखित परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों के उत्तर-पत्रकों के जॉच के उपरान्त सफल अभ्यर्थियों का वर्गवार प्रोविजनल परीक्षा परिणाम विभाग की वैबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटपुलिसडॉटराजस्थानडॉटजीओवीडॉटइन http://www.police.rajasthan.gov.in पर अपलोड़ कर दिया गया है।
महाराणा प्रताप बटालियन आर.ए.सी. (आई.आर.) प्रतापगढ़ के कमाण्डेन्ट आरपीएस मिलन कुमार जोहिया ने बताया कि सफल अभ्यर्थियों के रोल नम्बरों की सूची महाराणा प्रताप बटालियन आर.ए.सी. (आई.आर.) प्रतापगढ़ के प्रषासनिक भवन के मुख्य गेट के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। उन्हांेने बताया कि कॉन्स्टेबल सामान्य (टीएसपी) परीक्षा परीणाम के सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा शीघ्र आयोजित की जावेगी, जिसके लिए नियत तिथि से पृथक से अवगत कराया जायेगा।
—
आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में सिनेमा हॉल में होगा गांधी फिल्म का निशुल्क प्रदर्शन
प्रतापगढ़ 25 अगस्त। आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता आंदोलन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के योगदान को समर्पित रिचर्ड एटनबरो द्वारा निर्देशित फिल्म गांधी का 24 अगस्त से एक सितंबर 2022 तक समता सिनेमा हॉल में निशुल्क प्रदर्शन किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार ने बताया कि इस फिल्म को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संदेश है कि महात्मा गांधीजी के जीवन मूल्य व सिद्धांत देश और दुनिया के लिए धरोहर है। गांधीजी को आवरण के रूप में नहीं, अंतर्मन से आत्मसात करना होगा तभी लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों को अक्षुण्ण रखा जा सकेगा। असहिष्णुता के दौर में बापू के सिद्धांतों की प्रासंगिकता और प्रबल हुई है।
शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति प्रतापगढ़ के जिला संयोजक प्रवीण कुमार जैन बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राजस्थान सरकार के आदेश से राष्ट्र पिता महात्मा गांधीजी के जीवन दर्शन, ओर उनके सिद्धांतो पर आधारित ‘‘गांधी मूवी‘‘ को समता सिनेमा हॉल प्रतापगढ़ में 12 ओर 3 बजे के शो में एक सितम्बर तक निःषुल्क दिखाया जायेगा। उन्हांेने बताया कि सभी अपने साथियों, रिस्तेदारो के साथ निःशुल्क गांधी फिल्म देखे और सभी को देखने के लिए प्रेरित करे, जिससे अपने जीवन में महात्मा गांधीजी के विचार को आत्मसाद कर सके।
—
मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना के तहत
घायल व्यक्ति के उपचार के लिए 182 पैकेजेज
प्रतापगढ़, 25 अगस्त। राज्य सरकार के निर्देषानुसार घायल व्यक्ति का बिना किसी पहचान एवं पात्रता के चाहे वह किसी भी राज्य का हो प्रदेष में निजी एवं राजकीय चिकित्सालयों में इलाज कराया जायेगा।
जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने बताया कि राज्य सरकार के बजट घोषणा के अनुसार मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना के अनुसार योजना 22 जून 2022 से प्रभावी हो गई है। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को चाहे वह किसी भी राज्य का हो बिना किसी पहचान एवं पात्रता के मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से संबंध निजी एवं राजकीय अस्पताल में दुर्घटना के 72 घंटों तक निःषुल्क आपातकालीन उपचार प्रदान किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पात्र मरीजों का उपचार योजना के तहत उपलब्ध पैकेजेज के अनुसार किया जायेगा। उन्हांेने बताया कि जो मरीज मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पात्र नहीं है उन्हें दुर्घटना के प्रथम 72 घंटों में योजना से संबंध अस्पतालों में निःषुल्क उपचार दिया जायेगा एवं 72 घंटो के बाद गैर लाभार्थी मरीज को राजकीय अस्पताल में रेफर किया जायेगा अथवा मरीज स्वेच्छा से स्वयं के खर्च पर निजी अस्पताल में आगे का उपचार जारी रख सकता है। उन्हांेने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत उपलब्ध पैकेजेज में से सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति के उपचार के लिए 182 पैकेजेज रोड़ टेªफिक एक्सीडेन्ट के उपचार चिन्हित किये गये है।