संभाग स्तरीय उद्योग विभाग-एक संवाद कार्यक्रम 27 को
उदयपुर 18 अगस्त।उद्योग विभाग द्वारा उदयपुर में संभाग स्तरीय कार्यक्रम उद्योग विभाग एक संवाद का आयोजन 27 अगस्त को सुबह 10 बजे से उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज एमआईए में आयोजित किया जाएगा।
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मंजू माली ने बताया कि उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री के नेतृत्व में उद्योग विभाग से संबंधित औद्योगिक प्रतिष्ठानों निर्यातकों के विभिन्न परिवादों के निराकरण एवं राज्य में औद्योगिक विकास के लिए संभागीय स्तर पर संवाद कार्यक्रमों की संख्या में यह संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में उद्योग व वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव व आयुक्त, संभागीय आयुक्त जिला कलेक्टर, बीआईपी आयुक्त एवं रीको के प्रबंध निदेशक भाग लेंगे।

तमिलनाडु के पीडब्ल्यूडी मंत्री का यात्रा कार्यक्रम
उदयपुर 18 अगस्त। तमिलनाडु राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री ई वी वेलु सड़क मार्ग द्वारा 20 अगस्त को राजसमंद से उदयपुर पहुंचेंगे तथा 21 अगस्त को शाम 5रू05 पर वायुयान द्वारा उदयपुर से हैदराबाद हेतु प्रस्थान करेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग राजस्थान सरकार द्वारा इन्हें राजकीय अतिथि घोषित किया गया है। उदयपुर जिले में प्रवास कार्यक्रम के दौरान विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक को मंत्री के उदयपुर जिले में प्रवास के दौरान सुरक्षा श्रेणी अनुसार सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके अलावा अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी उदयपुर को कार्यक्रम अनुसार समन्वय एवं प्रोटोकॉल कार्य सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!