जयपुर,16 अगस्त। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर उच्चतम न्यायलय, नई दिल्ली के समक्ष राज्य के सभी प्रकरणों की पैरवी करने के लिए अधिवक्ता श्रीमती निलोफर खान को अतिरिक्त महाधिवक्ता, नई दिल्ली के पद पर नियुक्त किया है।
श्रीमती खान की नियुक्ति मासिक रिटेनरशिप पर की गई है तथा राजकीय वादकरण के प्रकरणों में पैरवी, प्रस्तुतीकरण या बहस आदि के लिए उन्हें नियमानुसार फीस देय होगी।
इस संबंध में विधि एवं विधिक कार्य विभाग की ओर सें जारी आदेश में यह भी स्पष्ट किया है कि अतिरिक्त महाधिवक्ता उच्चतम न्यायलय के समक्ष समय-समय पर राज्य सरकार के विरूद्व संक्षिप्त मामलों तथा जारी होने वाले आदेशों की सूचना तत्काल राज्य सरकार को देंगे।