उदयपुर, 18 अगस्त। मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय ने शिवानी मेहता को पीएचडी की उपाधि प्रदान की। मेहता ने प्रो. हेमन्त द्विवेदी के निर्देशन में ‘महाराणा सज्जन सिंह कालीन मेवाड़ की विभिन्न ललित कलाओं में आधुनिक आग्रह एक सांस्कृतिक अध्ययन विषय‘ पर शोध कार्य किया।
शिवानी मेहता को पीएचडी
