उदयपुर। आगामी 26 अगस्त 22 को विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में प्रस्तावित छात्रसंघ के चुनाव को लेकर आज दिनांक 24.08.2022 को दोपहर 2.30 बजे काॅन्फ्रेंस हाॅल, रिजर्व पुलिस लाईन, उदयपुर में ठाकुर चन्द्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर की अध्यक्षता में सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के प्रत्याषियों व उनके समर्थको व संबंधित काॅलेज क्षैत्र के पुलिस वृताधिकारी व थानाधिकारी की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में पुलिस अधिकारियों द्वारा छात्रों को निर्देषित किया कि चुनाव लिंगदोह कमेटी के निर्देषानुसार करवाये जायेगे। विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के प्रवेष द्वारा पर परिचय पत्र देखकर ही काॅलेज में मतदान हेतु प्रवेष दिया जाएगा, ताकि फर्जी वोटिंग न हो सके। विष्वविद्यालय एवं महाविद्यालय परिसर से मतदाताओं व वाहनों को 100 मीटर दायरे पर दूर खडे करने व पूलिंग सुविधा का उपयोग कर कम से कम वाहनांें का उपयोग कर किये जाने के लिए निर्दिश्ट किया गया तथा पार्किंग का जो स्थान निर्धारित किया गया है उसी स्थान पर वाहनों को पार्क किये जाने हेतु निर्देषित किया गया, निर्धारित पार्किंग स्थलों पर यातायात पुलिस की व्यवस्था की जाएगी तथा सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के किसी भी मतदान केन्द्र पर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश निशेध रहेगा। रोड पर पर्चियां/पैम्पलेट व बैनर ना उडाने, तय समय पर मतदान करने, समय निकलने के पष्चात किसी को भी मतदान हेतु प्रवेष नही दिया जाने की बात बताई गई। किसी भी बाहरी व्यक्ति को मतदान परिसर में प्रवेष नही दिया जाएगा तथा फर्जी मतदाताओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये। शान्तिपूर्ण छात्रसंघ चुनाव संपन्न हो इसके लिए पुलिस के साथ-साथ छात्रों को भी जिम्मेदारी निभाने व सकारात्मक रवैया अपनाये जाने के लिए निर्देषित किया गया। बाद आवष्यक दिषा निर्देषों के बैठक का समापन किया गया।