खेरवाड़ा, तहसील की सुन्दरा पंचायत क्षेत्र में 15 एवं 16 अप्रैल को तेज आंधी तूफान से कई परिवारों के आशियाने नष्ट हो गए जिससे ग्रामीणा को खुली छत के नीचे रहना को मजबूर होना पड़ रहा है। सरपंच ने स्थानीय विधायक डॉ दयाराम परमार से राज्य सरकार के माध्यम से आपदा से हुए आर्थिक नुकसान में राहत हेतु सरकारी आर्थिक मदद मुहैया कराने का आग्रह किया है। सरपंच ने बताया कि दो दिन में भारी आंधी तूफान, बारिश होने से ग्राम पंचायत के लगभग 4 गांव में 90% नुकसान हुआ है। सभी के कच्चे मकानो पर केलूपोश और टीनशेड थे जो इस भारी तूफान में उड़ गए और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कही जगह बड़े बड़े वृक्ष गिर गए और बिजली के तार टूट कर अस्त व्यस्त हो गए जिससे लोगो अपने खुले घर में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। घरेलू सामान भी बारिश में भीग गया और खराब हो गया। गांव के लोगो का इस तूफान से बहुत नुकसान हुआ है अतः राज्य सरकार को अवगत करवा कर ग्रामीणों को राहत प्रदान करने का निवेदन किया गया है।
विधायक से अंधड़ से हुए नुकसान हेतु आर्थिक सहयोग हेतु आग्रह
