कलक्टर ने किया ध्वज व लोगो कटआउट का लोकार्पण
उदयपुर 28 अगस्त। राज्य सरकार के निर्देशानुसार खेलों के महाकुंभ राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का भव्य आगाज सोमवार को होगा। जिला प्रशासन द्वारा इस आयोजन के लिए समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली है। रविवार को जिला कलक्टर ताराचंद मीणा व अन्य अधिकारियों ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया। इस दौरान जिला कलक्टर व अधिकारियों ने इस खेल महाकुंभ के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयार किए गए विशेष ध्वज और लोगो के कटआउट का लोकार्पण किया।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में खेलों के प्रति लोगों में अपार उत्साह है और इसे देखते हुए समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारियां की जा चुकी है। उन्होंने ध्वज व लोगो कटआउट का लोकार्पण करते हुए इस आयोजन की सफलता की कामना की। इस मौके पर जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष, गिर्वा एसडीओ सलोनी खेमका, सीडीईओ पुष्पेन्द्र शर्मा, जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन और अन्य अधिकारी मौजूद थे ।