उदयपुर । राजस्थान आदिवासी महासभा के साधारण सभा की बैठक संस्था के सामुदायिक भवन पर आयोजित की गई जिसमें संस्थान के विधान अनुसार अध्यक्ष पद का चुनाव, चुनाव पर्यवेक्षक श्री शंकरलाल तावड के देख रेख में कराये गये।
इससे पूर्व संस्था के निर्वतमान अध्यक्ष समरथलाल परमार ने संस्था द्वारा पूर्व में की गयी गतिविधियों पर प्रकाश डाला ।
आम सदस्यों द्वारा संस्था के वित्तिय स्थिति को सुदृढ बनाने, समाज में रचनात्मक कार्य आगे बढाने के सुझाव दिये, बैठक में जयसमन्द प्रधान गंगा राम मीणा, देवीलाल कटारा, डॉ. लालशंकर डामोर, शोभित पाण्डोर आदि ने विचा रखे ।
इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राकेश हीरात द्वारा अध्यक्ष पद के लिये सौमेश्वर मीणा का नाम रखा जिसे उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से सौमेश्वर मीणा को अध्यक्ष पद के लिये सर्व सम्मति से अपनी सहमति प्रकट की । पर्यवेक्षक द्वारा सौमेश्वर मीणा को अध्यक्ष पद की घोषणा की । सभा का संचालन महामंत्री चम्पालाल परमार ने की ।
इस अवसर निर्वाचित अध्यक्ष सौमेश्वर मीणा द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि संस्था हित व सामाजिक हित में मैं सदेव तत्पर रहूंग, आपके सहयोग से संस्था को आगे बढायेगें ।