माह सितम्बर में आयोजित होगी जनसुनवाई

प्रतापगढ़ 30 अगस्त। जिले भर में आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं की सुनवाई कर त्वरित समाधान के लिए मुख्य सचिव के निर्देषानुसार सितम्बर माह में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई एक सितम्बरप्रथम गुरुवार को प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित की जायेगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार ने आदेष जारी कर बताया कि इसी तरह से द्वितीय गुरूवार को 8 सितम्बर को प्रातः 11 से 02 बजे तक उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई संबंधित पंचायत समिति में स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र एवं 15 सितम्बरतृतीय गुरूवार को प्रातः 11 बजे से 02 बजे तक जिला स्तरीय जनसुनवाई कलेक्टेªट स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि जनसुनवाई में उपखंड अधिकारीतहसीलदारविकास अधिकारीजिला स्तरीय अधिकारीजनप्रतिनिधि एवं आमजन भाग लेंगे।

गांधी सद्भावना सम्मान-2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 सितम्बर

प्रतापगढ़, 30 अगस्त। कलासाहित्यसंस्कृति एवं पुरातत्व विभाग राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 2022 के लिए गांधी सद्भावना सम्मान-2022 दिए जाने के लिए पात्र व्यक्तियोंसंस्थाओं एवं संगठनों से आवेदन आमंत्रित किए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गांधी सद्भावना सम्मान महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के अवसर पर प्रारंभ किया गया हैजो महात्मा गांधी के मार्गदर्षीसिद्धान्तों के अनुपालनअनुषीलन करने वाले पात्र नागरिकोंसंस्थानोंसंगठनों के राजनैतिकआर्थिकसामाजिक एवं कलात्मक योगदान के लिए आवेदक द्वारा गत 5 वर्षो में किए गए कार्यो के आधार पर चयन कमेटी की अनुषंषा के अनुसार राज्य स्तरीय विषेष सम्मान समारोह में दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदन प्रपत्र की प्रक्रिया एवं गांधी सद्भावना सम्मान के विषय में जानकारी कलासाहित्यसंस्कृति एवं पुरातत्व विभाग राजस्थान सरकार की वेबसाइट आर्टएण्डकल्चरडॉटराजस्थानडॉटजीओवीडॉटइन पर प्राप्त की जा सकती है। उन्हांेने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 5 सितम्बर 2022 है।

जिला कलक्टर ने गणेष चतुर्थी का स्थानीय अवकाष किया घोषित

प्रतापगढ़, 30 अगस्त। जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने आदेष जारी कर 31 अगस्तबुधवार को गणेष चतुर्थी का स्थानीय अवकाष घोषित किया है।

उन्हांेने बताया कि राज्य सरकार के दिषा निर्देषानुसार 29 अगस्त से ग्रामीण ऑलम्पिक खेल का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर तक किया जा रहा है। खेलो के आयोजन के मद्देनजर घोषित स्थानीय अवकाष के दिन ग्रामीण ऑलम्पिक से संबंधित विभाग के कार्यालय खुले रहेंगे तथा संबंधित ग्राम पंचायत विद्यालयों में खेलों का आयोजन किया जाएगा।

जिले भर में उत्साह के साथ ओलम्पिक खेल आयोजित

प्रतापगढ़ ब्लॉक में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित हुई

प्रतापगढ़, 30 अगस्त। जिले भर में उत्साह के साथ रजिस्ट्रर्ड टीमे राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल में 29 अगस्त से भाग ले रही है।

जिला कलक्टर के निर्देषानुसार प्रतापगढ़ ब्लॉक में 5046 खिलाड़ी रजिस्टर्ड है जो कि 33 ग्राम पंचायतों में 91 टीम भाग ले रही है। आज प्रतापगढ़ ब्लॉक में विकास अधिकारी प्रतापगढ़ पवन तलाईच व सीपीओ सुधीर वोरा ने सेमलोपुरपानमोड़ी व बोरी ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता मैच में जाकर भाग लिया। उन्हांेने राज्य सरकार की फ्लैगषिप योजनाआंे की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसी तरह से मुख्य ब्लॉक षिक्षा अधिकारी रामप्रसाद ने कुणी एवं बसेरा विद्यालयांे में निरीक्षण कर राज्य सरकार की योजनाआंे की जानकारी दी। 

मंगलवार को प्रतापगढ़ ब्लॉक में टेनिस बॉल क्रिकेट मैच प्रतियोगिता में 21 ग्राम पंचायत में विद्यालयांे के खेल मैदान में आयोजित मैच में 29 टीमों ने प्रदर्षन किया। आज आयोजित समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों ने धार्मिक गीतों की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर ग्रामवासियांे एवं बच्चों ने मंनोरंजन किया। कल बुधवार को चयनित 31 ग्राम पंचायतों में वॉलिबॉल के मैच का आयोजन होगा।

जिले में खेल के तहत कबड्डीटेनिस बॉल क्रिकेटवॉलिबॉलहॉकीशूटिंग बॉल व खो-खो खेल के साथ-साथ कई जगहांे पर मंनोरजन के लिए निबंू दौड़जलेबी रेसम्यूजिकल चेयर रैस आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।

सीपीओ सुधीर वोरा ने बताया कि सोमवार को करमदीखेड़ा व असावता में कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया जिसमें महिलाआंे एवं पुरूषों ने उत्साह के साथ मनोरजंन के लिए भाग लिया। इस अवसर पर चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा कोविड़ वैक्सीनेषन का कार्य भी किया गया। करमदीखेड़ा ग्राम पंचायत में प्रतियोगिता का शुभारंभ सहायक जिला कलेक्टर अभिमन्यु सिंह कुंतल के मुख्य आथित्यसरपंच कौशल्या देवीपंचायत समिति सदस्य अतुलराम मीणासीपीओ सुधीर वोरा के विशिष्ट अतिथि में संपन्न हुआ। मुख्य    अतिथि ने परेड की सलामी ली और खातुराम मीणा द्वारा खिलाड़ियों को शपथ दिलाई गई। सुधीर वोरा ने राज्य सरकार की चिरंजीवी योजनासामाजिक सुरक्षानिशुल्क दवां योजना सहित सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी प्रदान की। यहां पर कबड्डी के महिला वर्ग का रोमांचक मैच हुआ।

जन-जागरूकता कार्यक्रम निरस्त

प्रतापगढ़, 30 अगस्त। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर के महानिदेषक भगवान लाल सोनी के निर्देषानुसार एसीबी यूनिट प्रतापगढ़ द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रतापगढ़ के पुलिस निरीक्षक दयालाल चौहान ने बताया कि पंचायत समिति छोटीसादड़ी में 31 अगस्त 2022 का जन-जागरूकता कार्यक्रम रखा गया थाकिन्तु जिले में 31 अगस्त 2022 को गणेष चतुर्थी का स्थानीय अवकाष होने के कारण जन-जागरूकता कार्यक्रम को निरस्त किया गया है। उन्होंने बताया कि जब भी जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगी तो आगामी जन जागरूकता कार्यक्रम के बारे में सूचना प्रदान की जायेगी।

आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में सिनेमा हॉल में

विद्यालयांे के छात्रांे ने गांधी फिल्म को देखा

 प्रतापगढ़ 30 अगस्त। आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता आंदोलन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के योगदान को समर्पित रिचर्ड एटनबरो द्वारा निर्देशित फिल्म गांधी का 24 अगस्त से एक सितंबर 2022 तक समता सिनेमा हॉल में 12 ओर 3 बजे के शो में निशुल्क प्रदर्शन किया जा रहा है।

जिला कलक्टर के निर्देषानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार ने बताया कि गांधी फिल्म को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संदेश है कि महात्मा गांधीजी के जीवन मूल्य व सिद्धांत देश और दुनिया के लिए धरोहर है। गांधीजी को आवरण के रूप में नहींअंतर्मन से आत्मसात करना होगा तभी लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों को अक्षुण्ण रखा जा सकेगा। असहिष्णुता के दौर में बापू के सिद्धांतों की प्रासंगिकता और प्रबल हुई है का प्रदर्षन किया जा रहा है।

मुख्य ब्लॉक षिक्षा अधिकारी रामप्रसाद व शंाति अहिंसा प्रकोष्ठ के प्रभारी सुधीर वोरा ने बताया कि 26 अगस्त को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़ की 160 छात्रांे ने गांधी फिल्म को देखा। इसी तरह से 27 अगस्त को आदर्ष बाल मंदिर की 160 छात्रांे ने, 28 अगस्त को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़ के 160 छात्रों, 29 अगस्त को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राउमावि पालीवालगली के 160 छात्रों, 30 अगस्त आज मंगलवार को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राउमावि पालीवाल गली के छात्रांे व विद्यालय के स्टॉफ ने गांधी फिल्म को देखी।

ष्उन्होंने बताया कि 31 अगस्त को राजकीय आवासीय जनजाति आवासीय छात्रावास प्रतापगढ़ के 160 छात्रांे व एक सितम्बर को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लोहारगली व भाटपुरासुरजपोल के कुल 150 छात्रांे द्वारा गांधी फिल्म को देखी जायेगी। इस अवसर पर विद्यालयांे के छात्रांेविद्यालय के स्टॉफशांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति प्रतापगढ़ के जिला संयोजक प्रवीण कुमार जैनसह संयोजक मोहित भावसार आदि ने गांधी फिल्म को देखी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि कलासाहित्यसंस्कृति एवं पुरात्व विभाग के निर्देषानुसार 5 सितम्बर से 11 सितम्बर 2022 तक ग्रामीण क्षेत्रों में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के वीसी सैटअप के माध्यम से महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के विद्यार्थियोंमहिलाओं एवं आमजन के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन दर्षनमूल्यों एवं सिद्धांतांे पर आधारित रिचर्ड एटनबरों द्वारा निर्देषित गांधी फिल्म (1982) का प्रदर्षन किया जायेगा।

By Udaipurviews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Posts

error: Content is protected !!