उदयपुर, 2 अगस्त। विश्व आयुर्वेद परिषद् उदयपुर इकाई और राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार के तत्वावधान में मंगलवार को चरक जयंती मनाई गई। इस अवसर पर वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ शोभालाल औदीच्य को विशेष चरक सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत चरक पूजन के साथ हुई। विश्व आयुर्वेद परिषद् के राजस्थान राज्य अध्यक्ष डॉ किशोरी लाल ने बताया कि महर्षि चरक के जीवन व उनके द्वारा रचित चरक संहिता के चिकित्सीय उपयोग और जनसामान्य की जीवन शैली पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि डॉ प्रदीप कुमावत ने चरक ऋषि जयंती का महत्व बताया। मुख्य वक्ता वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ शोभालाल औदीच्य चरक संहिता के चिकित्सा सूत्रों और विश्व की सभी चिकित्सा विधाओं का आधार कहीं न कहीं चरक संहिता से होने की जानकारी दी। आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ रमेशचंद्र बैरवा ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विभाग के डॉ मुकेश प्रजापत, डॉ संजय माहेश्वरी, धीरज अरोरा, अमृतलाल परमार, रूपलाल मीणा, शेफाली, वंदना, कन्हैयालाल नागदा, लता चौबीसा, चंद्रेश परमार, महेंद्र सिंह, दुर्गाशंकर ,कंचन, गजेंद्र आमेटा आदि को भी सम्मानित किया गया।
महर्षि चरक जयंती मनाई-कार्यक्रम में डॉ शोभालाल औदीच्य को विशेष चरक सम्मान
