यूनिसेफ की राष्ट्रीय प्रतिनिधि ने बाल संरक्षण गतिविधियों की ली जानकारी
उदयपुर, 19 जुलाई। उदयपुर जिले में बाल संरक्षण के लिए जारी प्रयासों की जानकारी साझा करने तथा कार्ययोजना के विकास के लिए यूनिसेफ के प्रतिनिधिमंडल के साथ जिला स्तरीय अधिकारियों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। कलक्टर ने बाल संरक्षण के लिए कार्यरत विभागों एवं संस्थाओं को समन्वय स्थापित कर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में यूनिसेफ भारत की राष्ट्रीय प्रतिनिधि श्रीमती सोलेडेड हेरेरो ने बच्चों की सुरक्षा के लिए सभी विभागों तथा संस्थाओं द्वारा कार्ययोजना तैयार कर मिलकर कार्य करने व सभी बालकों के लिए सुरक्षित वातावरण निर्माण करने का सुझाव दिया। राष्ट्रीय प्रतिनिधि श्रीमती हेरेरो ने उदयपुर जिले में भ्रमण कर जिले में बाल संरक्षण संबंधित गतिविधियों तथा प्रक्रिया की जानकारी ली।
बैठक में यूनिसेफ के प्रतिनिधिमंडल को प्रशासन द्वारा बाल संरक्षण, शिक्षा व सुरक्षा के साथ बाल कल्याण से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई। युनिसेफ राजस्थान के बाल संरक्षण विशेषज्ञ संजय कुमार निराला ने जिला विशेष कार्ययोजना तैयार वार्षिक अवधि में तकनीकी सहयोग के लिए सहमति दी तथा जिले में पंचायत व ब्लॉक स्तरीय बाल संरक्षण समितियों के क्षमतावर्धन और सुदृढ़ीकरण के सुझाव दिए। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक श्रीमती चेतना भाटी, बाल अधिकारिता विभाग की अधिकारी श्रीमती मीना शर्मा, महिला अधिकारिता उपनिदेशक संजय जोशी, युनिसेफ की बाल संरक्षण सलाहकार श्रीमती सिन्धु बिनुजीत, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ध्रुव काविया, चाइल्ड हेल्पलाइन के नवनीत औदिच्य, बाल सुरक्षा नेटवर्क के बी.के.गुप्ता, फोस्टर केयर सोसायटी की डॉ. शिल्पा मेहता, काउंसिल टू सोशल जस्टिस की निमिशा श्रीवास्तव आदि ने विचार व्यक्त किए। बैठक में कॉम्बेट कार्यक्रम के आकाश उपाध्याय, भरत खोखर आदि ने सहयोग उपलब्ध कराया।
किशोर गृह का भ्रमण
यूनिसेफ भारत की राष्ट्रीय प्रतिनिधि श्रीमती सोलेडेड हेरेरो के साथ युनिसेफ राजस्थान के बाल संरक्षण विशेषज्ञ संजय कुमार निराला तथा टीम ने किशोर गृह का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान टीम द्वारा राजकीय किशोर एवं सम्प्रेक्षण गृह, चित्रकूट नगर में काउंसिल टू सोशल जस्टिस संस्था द्वारा संचालित किए जा रहे बाल संरक्षण संबंधित कार्यक्रम में भाग लेकर बालकों के साथ की जा रही गतिविधियों पर चर्चा की गई। इस दौरान युनिसेफ की बाल संरक्षण सलाहकार श्रीमती सिन्धु बिनुजीत तथा काउंसिल टू जस्टिस संस्था की श्रीमती निमिशा श्रीवास्तव, उर्वशी तिलक, इकरा जावेद, अनुपम पाण्डे तथा योगेश त्रिवेदी आदि उपस्थित रहे।
आईजी से मिला प्रतिनिधिमंडल
प्रतिनिधिमंडल द्वारा पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में आईजी प्रफुल्ल कुमार से वार्ता कर रेंज पुलिस द्वारा बाल संरक्षण और सामुदायिक पुलिसिंग के लिए संचालित कम्युनिटी पुलिसिंग टू बिल्ड अवेयरनेस एंड ट्रस्ट कार्यक्रम के बारे में चर्चा की गई। आईजी ने रेंज के सभी जिलों में जागरूकता के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी व किशोर वर्ग और बालक के सकारात्मक विकास जागरूकता गतिविधियों के सुझाव दिए।