उदयपुर 8 जुलाई। जिलेभर में कानून एवं शांति-व्यवस्था बनाएं रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस एवं प्रशासन द्वारा जिलेवासियों से आह्वान किया गया है कि सोशल मीडिया पर किसी भी धर्म, जाति, संप्रदाय, व्यक्ति विशेष के संबंध में भ्रामक, भड़काउ और अवांछित पोस्ट, फोटो, विडियो या ऑडियो संदेश को वायरल न करें।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आईएएस मयंक मनीष ने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस विभाग लगातार अपने सोशल मीडिया नेटवर्क के माध्यम से इस प्रकार की पोस्ट पर निगरानी रख रहा है और शिकायत पाएं जाने पर ऐसे लोगों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही भी की जा रही है। उन्होंने आमजन और युवाओं से आह्वान किया है कि किसी व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया यानि व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर पर इस प्रकार की कोई भी पोस्ट फॉरवर्ड की जा रही है तो इसे किसी भी स्थिति में फॉरवर्ड न करें और तत्काल ही जिला पुलिस के नियंत्रण कक्ष 0294-2414600 अथवा जिला प्रशासन के नियंत्रण कक्ष 0294-2414620 पर तत्काल सूचित करें ताकि ऐसी पोस्ट को वायरल होने से रोका जा सके।