पीले चावल बांट मतदाताओं से अधिकाधिक मत देेने का किया आग्रह

– ओसवाल बड़े साजन सभा के चुनाव आज 

उदयपुर 4 जून।  ओसवाल बड़े साजन सभा के 5 जून को होने वाले चुनाव को लेकर भामाशाह गु्रप के सभी 51 प्रत्याशियों ने शनिवार को मतदाताओं से घर-घर जाकर सघन जनसम्पर्क किया। सभी प्रत्याशियों ने 10 समूह बनाकर शहर के सभी क्षेत्रों में मतदाताओं को संकल्प पत्र व पीले चावल बांट कर मतदान करने का आग्रह किया। मन्नालाल सामर, दिखशुख सेठ, दलपत कुम्भट, राजेन्द्र मेहता की टीम सेक्टर ३,४ व ५, कुलदीप नाहर, राजीव सुराणा, नीरज सिंघवी, अरूण मेहता व रमन जैन की टीम ने सुभाष नगर, दुर्गानर्सरी व सुन्दरवास, रोशन जोधावत, ललित लोढ़ा, राजेन्द्र कोठारी, गोवर्धन कोठारी, संजय पगारिया, गजेन्द्र जोधावत, विरेन्द्र सिरोया, इन्द्र सिंंह मेहता की टीम ने सहेली नगर, देवाली, पॉलो ग्राउण्ड, अंहिसापुरी व पुला, सुनील पारख, तुषार मेहता, संजय कावडिय़ा, राजू सरूपरिया, बसंती कोठीफोड़ा, नरेन्द्र सेठिया की टीम ने घण्टाघर, मालदास स्ट्रीट, जडिय़ों की ओल, गणेश घाटी, नानी गली, मण्डी, कुम्हार वाड़ा, श्रीनाथ मार्ग,  अनिल कोठारी, राजेन्द्र खोखावत, प्रकाश लोढ़ा, तेजसिंह मोदी व भंवर सेठ की टीम, अशोक नगर, भूपालपुरा, नरेन्द्र तलेसरा, राजेश नाहर, महेश धन्नावत, सुभाष कोठारी, संजय खाब्या, अभय चतुर की टीम ने विश्वविद्यालय मार्ग, आयड़, पहाड़ा, न्यू भूपालपुरा, जयश्री कॉलोनी व बोहरा गणेश जी मार्ग, दिलीप सुराणा, महेन्द्र चलपोत, जीतेन्द्र सुराणा, सुनील सुराणा की टीम ने अम्बामाता, मल्लातलाई, ललित हिंगड़, सुनील मारू, रवि माण्डावत की टीम ने सेक्टर 11,13,14 व माछला मगरा, महेन्द्र तलेसरा, अशोक सुराणा, गजेन्द्र खाब्या, लक्ष्मण कंठालिया की टीम ने नवरत्न, पंचरत्न, भूवाणा, महाप्रज्ञ विहार, संदीप कावडिया, राजकुमार नाहर, महेन्द्र नाहर, अशोक सियाल की टीम ने मधुबन, मोती मगरी, चेतक सर्कल आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया। 

मतदान रविवार प्रात: 8 से शाम 4 बजे तक होगा। प्रत्येक मतदाता को परिचय पत्र अनिवार्यत: लेकर मतदान स्थल सिन्धी बाजार स्थित पंचायती नोहरे में पहुंचना होगा। प्रत्येक मतदाता न्यूनतम 41 व अधिकतम 51 मतों का प्रयोग कर सकेगा। मतदान करने वाले शहर के सभी समाजजनों के लिए पार्किंग की सुविधा ओसवाल भवन में रखी गई है। 

By Udaipurviews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Posts

error: Content is protected !!