विधायक जोशी के आतिथ्य में वॉरलार्ड अकादमी में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम
उदयपुर, 29 जुलाई। वृक्षम अमृतम सेवा संस्थान उदयपुर की ओर से वॉरलार्ड अकादमी खेमली तहसील मावली उदयपुर में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन मावली विधायक धर्मनारायण जोशी के मुख्यातिथ्य में किया गया। कार्यक्रम के सूत्रधार वृक्षम अमृतम के अध्यक्ष गोपेश शर्मा, उपाध्यक्ष अनिल पारीक, मुद्रीका जोशी,सचिव यशवंत त्रिवेदी, वरिष्ठ सदस्य लवीश चपलोत, डॉ रतनलाल मिश्रा, डॉ एन एल जोशी, शिव शंकर, महिपाल सिंह, महेश उपाध्याय, नरपत सिंह, चन्द्र शेखर और रमेश शर्मा रहें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मावली विधायक जोशी ने बताया कि यदि हम सभी पंचायतो मे से बबूल के पेड़ को जड़ सहित हटाने का संकल्प करे तो हमारी सारी पंचायतो कि जमीन पोषणयुक्त हो जायेगी और उसके बाद वृक्षा रोपण करेंगे तो बहुत जल्दी पर्यावरण मे सुधार हो जायेगा साथ ही आपने वर्षा जल संचय के बारे मे भी विद्यार्थिओं को जानकारी दी। गोपेश जी ने पर्यावरण, पेड़ और ऑक्सीजन का हमारे जीवन मे महत्व के बारे मे विस्तृत जानकारी दी।
विद्यालय की और से डायरेक्टर गिरधर गोपाल जोशी, अनुराग त्रिपाठी, सुभाष जोशी, विजय प्रकाश द्वारा वृक्षम अमृतम के समस्त सदस्यो को ऊपरना ओढाकर और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया । इस वृक्षारोपण मे विद्यालय स्टॉफ और विद्यार्थिओं की भागीदारी भी सक्रिय रही व लगभग 61 पेड़ जिसमें बॉटल पाम, मौलेश्री, नीम, अशोक व फलदार वृक्ष आम और बिना बीज के नींबू लगाए गए विद्यार्थियों द्वारा भी वृक्षारोपण करवाया गया और उनको संरक्षण कि जिम्मेदारी सोंपी गई।