निःशुल्क पंचकर्म शिविर का निरीक्षण, स्वर्णप्राशन, योग, लाइफ स्टाइल जनित रोगों के रोकथाम
जैसे कार्यां को लेकर स्टाफ को सराहा
उदयपुर 22 जुलाई। शहर के फूटा दरवाजा सिंधी बाजार स्थित राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय के निरीक्षण के दौरान आयुर्वेद विभाग की शासन सचिव विनीता श्रीवास्तव व्यवस्थाओं एवं मरीजों को मिल रहा सुविधाओं को देख कर अभिभूत हो गई। उन्होंने इस मौके पर वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ शोभालाल औदीच्य के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें ‘एक्सीलेंट’ कहा एवं यहां कार्य कर रहे स्टाफ की भी सराहना कर हौंसला बढ़ाया। उन्होंने यहां आयोजित हो रहे पंचकर्म शिविर में कार्यरत समस्त चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ सहायक स्टाफ का सेवा सम्मान भी किया और आगे भी ऐसे शिविरों का आयोजन करने के लिए प्रोत्साहित किया। औषधालय में प्रत्येक माह आयोजित होने वाले पंचकर्म शिविर को निरंतर आयोजित करने हेतु कहा। साथ ही इस प्रकार के शिविर ग्रामीण एवं जनजाति क्षेत्रों में भी आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशाल आयुर्वेद पंचकर्म शिविर के समापन के दौरान रोगियों के हालचाल पूछे एवं औषधालय की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरिक्षण के दौरान विभाग के अतिरिक्त निदेशक उदयपुर संभाग डॉ प्रद्युम्न राजोरा, उपनिदेशक डॉ रमेश चन्द्र बैरवा, सहायक निदेशक भूपेन्द्र शर्मा, सहायक निदेशक डॉ राजीव भट्ट एवं डॉ विष्णु बंसीवाल उपस्थित रहे।
औषधालय में हो रहे ये अनूठे प्रयास
शासन सचिव विनीता श्रीवास्तव ने निरीक्षण के दौरान पाया कि औषधालय में स्वर्ण प्राशन अभियान चलाया जाता है जिसके तहत छह माह से लेकर सौलह वर्ष तक के बच्चों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु स्वर्ण प्राशन की बूंद पिलाई जा रही है। इसी प्रकार से लाइफ स्टाइल जनित रोगों जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, थायराइड, मोटापा, माइग्रेन के उपचार हेतु प्रतिमाह शिविरों का आयोजन यहां किया जा रहा है। यहां प्रतिदिन प्रातः 6ः30 से 8 बजे तक नियमित योग कराया जाता है जिसमें शहर के कई निवासी लाभान्वित हो रहे हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य शिक्षा हेतु डॉ शोभालाल औदीच्य द्वारा विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में जाकर आयुर्वेद एवं भारतीय जीवन शैली पर आधारित खान-पान, रहन-सहन, दिनचर्या, रात्रिचर्या, ऋतुचर्या हेतु जागरूक किया जा रहा है। डॉ शोभालाल औदीच्य ने बताया कि समय-समय पर विभिन्न व्यक्ति के जन्मदिन या पुण्यतिथि पर भी चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर आमजन को लाभान्वित किया जा रहा। मौसमी बीमारियों के बारे में भी इस औषधालय में आने वाले मरीजों को औषध क्वाथ वितरण निःशुल्क किया जा रहा है। शासन सचिव विनीता श्रीवास्तव को जब इन सभी नवाचारों से अवगत कराया तो उन्होंने सराहना करते हुए इसे निरंतर रखने हेतु कहा। उल्लेखनीय है कि डॉ शोभालाल औदीच्य वर्ष 2012 से निरंतर आदर्श औषधालय एवं रिकॉर्ड किपिंग को लेकर राज्य में विभिन्न जिलों में जाकर चिकित्सा अधिकारियों एवं नर्सिंग कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दे रहे हैं।
औषधालय को मिले रेफ्रिजरेटर एवं इनवर्टर
औषधालय में लक्ष्मण पंकज छतवानी मेमोरियल ट्रस्ट एवं इनर व्हील क्लब ने रोगियों की सुविधा के लिए रेफ्रिजरेटर एवं दिलीप सुराणा द्वारा इनवर्टर भेंट किया गया, जिनका सुंदरी छतवानी एवं शासन सचिव विनीता श्रीवास्तव द्वारा रिबन खोल कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर सुंदरी छतवानी इनर व्हील क्लब के अध्यक्ष रश्मि पगारिया एवं सदस्यों ने भाग लिया। इसके अलावा शिविर में प्रभारी डॉ शोभालाल औदीच्य, डॉ आकाश जैन, नर्सिंग एवं सहायक स्टाफ कम्पाउण्डर अमृतलाल परमार, रूपलाल मीणा, कंचन कुमार डामोर, नर्स इंदिरा डामोर, चंद्रेश परमार, कन्हैयालाल नागदा, सेफाली पारगी, वंदना शक्तावत, गजेन्द्र आमेटा,दामोदर लाल पानेरी, निर्भय सिंह भाटी, महेंद्र सिंह चौहान को सेवा सम्मान भी दिया गया।
नवाचारों से हुई अभिभूत हुई आयुर्वेद शासन सचिव
