ट्रेवल्स ऑफिस में घुस कर मारपीट व तोडफोड करने के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार

थाना सूरजपोलः- दिनांक 04.06.2022 को प्रार्थी राजेश विधानी पिता सुन्दरदास जी निवासी 11, कमला नगर, गुलाब बाग रोड, ने रिपोर्ट पेश की कि मेरे ऑफिस राज ट्रावेल्स में भगवान सिंह ने आकर मेरे पुत्र से शराब के लिए पैसे मांगे जो न देने पर मेरे पुत्र के साथ मारपीट की जिससे मेरे पुत्र के बाए हाथ, सिर और मुह पर चोट आई। उसके बाद मेरे पुत्र मौके से भाग गया। उसके बाद भगवानसिंह ने आफिस के काउन्टर व कम्प्युटर तोड दिये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 208/2022 धारा 341, 323, 327, 427 भादस. में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

लीलाधर मालवीय थानाधिकारी सूरजपोलय मय टीम द्वारा अभियुक्त भगवान सिंह पिता विक्रमसिंह निवासी मानकलाव, मण्डोर जिला जोधपुर हाल 23, आनन्द नगर लिंक रोड, टेकरी, सुरजपोल जिला उदयपुर को बाद पुछताछ गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।

टीम सदस्य: लीलाधर मालवीय थानाधिकारी सूरजपोल, तेजसिंह हैड कानि., कमलेश कानि, रमेश कानि., जगदीश कानि.।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!