उदयपुर, 01 अगस्त। वृक्षम अमृतम सेवा संस्थान उदयपुर व ज्ञानोदय गर्ल्स कॉलेज जिलोला के तत्वावधान में आयोजित सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत 101 पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षक का संकल्प लिया। कार्यक्रम के सूत्रधार वृक्षम अमृतम के संरक्षक मनोहरलाल व्यास, अध्यक्ष गोपेश शर्मा, सचिव यशवंत त्रिवेदी, वरिष्ठ सदस्य लवीश चपलोत, डॉ एन एल जोशी, महेश उपाध्याय, नरपत सिंह, कमला शर्मा ओर प्रेमलता व्यास रहें। कार्यक्रम में स्थानीय सरपंच रामलाल गुर्जर, पूर्व सरपंच जगदीश पालीवाल, नगरपालिका चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा, वार्डपंच पारस सालवी, कॉलेज के डायरेक्टर दिनेश शर्मा, मीनाक्षी शर्मा व समस्त स्टॉफ की भागीदारी रही। इस दौरान नीम, मीठा नीम, गुलमोहर, अशोक, बॉटल ब्रश, मालेश्री व आदि प्रजातियों के फलदार वृक्ष लगाए गए।
ज्ञानोदय गर्ल्स कॉलेज मे 101 पेड़ लगाकर लिया पर्यावरण संरक्षक का संकल्प
