जीवन सुन्दर है, इसे सुन्दरमय बनाये

उदयपुर, 7 जून। नारायण सेवा संस्थान में हाल ही के वर्षों मेें लाभान्वित हुए दिव्यांग बन्धु-बहिनों के अनुभव जानने के लिए चार दिवसीय ‘अपनो से अपनी बात’ कार्यक्रम सेवामहातीर्थ बड़ी में गुरूवार को संस्थापक कैलाश मानव के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रान्तों से दिव्यांगों और उनके परिजनों ने हिस्सा लिया। लाभान्वितों ने कृत्रिम अंग, कैलिपर्स और ऑपरेशन से जीवन में आये सकारात्मक बदलावों के अपने अनुभव बताए। साथ ही निदेशक वंदना अग्रवाल ने संस्थान के स्वावलम्बी और कौशल सुधार प्रोग्रामों से जुड़ने की अपील की।
दिव्यांगों की हौसलाअफजाई करते हुए अपने संदेश में संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने कहा जीवन सुन्दर है, इसे ओर सुन्दरमय बनाने के लिए सतत प्रयास करें। शारीरिक दिव्यांगता को प्रगति में बाधक नहीं बनने दें। संस्थान सदैव दिव्यांगोें के सहयोग में तत्पर रहेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!