जिले में 30 अप्रेल तक रिक्त हुए पदों पर होंगे उपचुनाव

मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी
उदयपुर, 25 मई। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायती राज संस्थाओं में 30 अप्रेल 2022 तक रिक्त हुए पदों पर उप चुनाव करवाने हेतु दिनांक एक जनवरी 2022 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी किया गया है।
यह रहेगा कार्यक्रम:
उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम प्रशासन ओ.पी.बुनकर ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 6 जून को किया जाएगा। विशेष अभियान की तिथि रविवार 12 जून रहेगी। दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 जून रहेगी। दावे एवं आक्षेपों का निस्तारण 22 जून तक किया जाएगा। पूरक सूचियों की तैयारी 28 जून तक तथा निर्वाचन नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 30 जून को किया जाएगा।
रिक्त हुए पदों की स्थिति:
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से प्राप्त सूचनानुसार 30 अप्रेल तक जिले की विभिन्न पंचायत समितियों में 4 रिक्त पद है, जिन पर उपचुनाव होना है। इन रिक्त पदों में पंचायत समिति झाड़ोल की ग्राम पंचायत चौखला बारा में सरपंच (अजजा महिला), कोटड़ा की ग्राम पंचायत चापा की नाल में वार्ड पंच संख्या 3 (अजजा), मावली की ग्राम पंचायत खेमपुर में वार्ड पंच संख्या 6 (सामान्य) व जेवाण में वार्ड पंच संख्या 2 (सामान्य) के लिए उपचुनाव होना है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!