जमीन की धोखाधडी के मामले में 03 अभियुक्त गिरफ्तार

उदयपुर। शहर के गोवर्धनविलास थानान्तर्गत गत 1 जून 2022 को प्रार्थी केसा पुत्र जीवा मीणा निवासी केगरा फला खजुरी, गोवर्धनविलास, उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि मुल्जिमान की कृषि भुमि का ईकरारनामामेरे व मेरे भाई के नाम पर किया गया था। उसके बाद उक्त भुमि पर मेरा कब्जा चला आ रहा था। लेकिन मुल्जिमान द्वारा मुझे बेची हुई उक्त जमीन को दुबारा पैसा लेकर किसी अन्य को बेच दी। उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 162/22 धारा 420,120बी भादस दर्ज कर अनुसंधाान प्रारम्भ किया गया।
कुंदन कवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालयवश्री भुपेन्द्र सिंह वृताधिकारी वृत गिर्वा के निर्देशन में चैल सिंह थानाधिकारी, गोवर्धनविलास मय टीम द्वारा प्रकरण में अभियुक्तगण 01. नाथिया उर्फ नाथू पुत्र वैसा निवासी केगरा फला खजुरी, गोवर्धनविलास हाल आवरी माता, कच्ची बस्ती, बलिचा, गोवर्धनविलास, उदयपुर 02. धूला पुत्र वैसा व 03. काउवा पुत्र नाथु निवासी केगरा फला खजुरी, गोवर्धनविलास हाल शक्तिनगर, भुपालपुरा, उदयपुर को बाद पुछताछ गिरफ्तार कर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः चैल सिंह थानाधिकारी, गोवर्धनविलास, जोरावर सिंह स.उ.नि.,

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!