चोरी के मामले का पर्दाफास, 03 अभियुक्त गिरफ्तार, नगदी व जेवरात बरामद

थाना सूरजपोलः- दिनंाक 22.07.2022 को प्रार्थी राधेश्याम पिता श्री माणक लाल निवासी 227 शक्तिनगर, सूरजपोल ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 20.07.2022 को हमारे घर कि अलमारी के अन्दर रखा डिब्बा एवं डिब्बे मंे रखा सोनो चांदी के जेवर व करीब तीन लाख रूपये नगद नही मिले। कोई अज्ञात चुरा कर ले गया। वगैराह रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 266/22 दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर ने घटना का पर्दाफास कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिये थे। जिस पर ठाकुर चंद्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व श्रीमति शिप्रा राजावत वृताधिकारी वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में लीलाराम थानाधिकारी सूरजपोल मय टीम द्वारा तकनीकी सहयोग से प्रकरण में आज दिनांक 13.08.2022 को घटना कारित करने वाले मुलजिमान 01. सलमान पिता अनवर निवासी उमराव खाॅ पेट्रोल पम्प के पीछ,े चैपासनी रोड,  प्रतापनगर, जोधपुर हाल खेमपुरा, प्रतापनगर, उदयपुर 02. मोहम्मद शाहिद उर्फ शाहिद  पिता श्री अब्दुल रहीम निवासी आजाद नगर, दक्षिणी सुन्दरवास, खेमपुरा, प्रतापनगर उदयपुर व 03. अनवर पिता श्री अब्दुल रसीद निवासी उमराव खाॅ पेट्रोल पम्प के पीछ,े चैपासनी रोड, प्रतापनगर, जोधपुर हाल खेमपुरा, प्रतापनगर, उदयपुर को बाद पुछताछ गिरफतार कर प्रकरण का माल मशरूका सोने के जेवरात वजन करीब 20 तोला, चांदी की पायजेब वजन करीब 01 किलोग्राम एवं करीब 01 लाख रूपये नगद बरामद किये गये। अभियुक्तों से प्रकरण में शेष माल मशरूका की बरामदगी हेतु प्रयास जारी हो अग्रिम अनुसंधान जारी है। 

टीम सदस्यः- शरीफ खान हैड कानि., ओमवीर सिंह हैड कानि., विक्रम सिंह हैड कानि. डीएसटी, प्रवीण कुमार कानि., सुमेर सिंह कानि., गजराज सिंह हैड कानि. सायबर सैल, उदयपुर।

By Udaipurviews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Posts

error: Content is protected !!