सबसे बुजुर्ग महिलाओ का किया सम्मान
उदयपुर 16 अगस्त। 75 वे अमृत महोत्सव एवं हर गर तिरंगा के तहत ग्रीन स्मार्ट आदर्श गमेतियों की गली ब्रह्मपोल के अन्दर बड़े उत्साह एवं धूम धाम से मनाया गया । कार्यक्रम संयोजक वरिस्थ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी वेद्य (डॉ) शोभालाल औदीच्य ने बताया कि इस अवसर पर राजेश भारती ने बताया की इस अवसर पर आदर्श गली की सबसे बुजुर्ग महिला लहरी बाई भारती एवं आदर्श गली को आदर्श एवं स्वच्छ बनाये रखने में महती भूमिका बनाये रखने वाले दंपत्ति का शाल उपरना से सम्मान किया गया । दीपक कसेरा ने बताया की इया अवसर पर बच्चो द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन पूनम कसेरा द्वाराया गया।
वहीं पूर्व संध्या पर एक विशाल रैली का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी डॉ राजश्री गाँधी, स्थानीय पार्षद मदन दवे, सहायक निदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ राजीव भट्ट एवं वयोवृद्ध पंडित वर्दी शंकर औदीच्य आदि का सहयोग रहा।