थाना सुखेरः-थाना सुखेर के प्रकरण संख्या 278/2022 में जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर द्वारा गठित टीम ने गोदाम से बेशकिमती सामान चोरी करने की गैंग का पर्दाफाश कर अभियुक्त .संजय उर्फ संजु पुत्र श्री डालु, गोविन्द उर्फ गोना पुत्र श्री सुखलाल व अजय पुत्र श्री नोजी को गिरफ्तार किया।
घटना का विवरणः- दिनांक 14.05.2022 प्रार्थी श्री रविन्द्रपाल सिंह पिता महेन्द्र सिंह जी निवासी 20, अरिहन्त नगर, रायल इंसीटयुट के पास, कालका माता रोड, सुखेर उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि मेरी पत्नी श्रीमती सरोज कंवर के नाम से एक फर्म SRK TILES AND SANITARY जिसका शोरुम व गोदाम गांधीनगर, न्यु आरटीओ के पास स्थित है। आज सुबह 8 बजे जब मैं अपने शोरुम पर गया तो मैने देखा की शोरुम के शटर पर कुछ तोड फोड के निशान दिखाई दिये। जब मैने शोरूम खोला व निचे गोदाम मे गया तो मेरे गोदाम में सेनेट्री व बाथरूम फिटींग के आरओसीआईओ कम्पनी व ब्रास सीपी फिटींग के खाली बाॅक्स बिखरे पडे थे व गोदाम की वेंटीलेशन की जाली टुटी हुई थी। मेरे इन बाॅक्सो मे रखे महंगी फिटींग के सामान वाल्व, मिक्सर, डायवर्टर, सिंक मिक्सर, सेन्ट्रल हॉल मिक्सर, सिंक कोक, स्वेननेक पिलरकोक, लोंग बाडी विग काक, कन्सील्ड फलस काक, एंगल काक, 2WAY BIG COCK, 2 WAY ANGLE COCK इसके अलावा और भी सामान था जो अज्ञात बदमाशो द्वारा रात्री को मेरे गोदाम से निकाल कर चोरी कर ले गये है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 278/2022 धारा 457,380 भा.द.स. व अन्य प्रकरणो को पंजीबद्व कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर श्री मनोज कुमार द्वारा सम्पती संबधी अपराधों का शिघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर श्री अशोक मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर उदयपुर व श्री जितेन्द्र्र आंचलिया वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम के सुपरविजन में श्री दलपत सिंह राठौड थानाधिकारी सुखेर मय टीम द्वारा 01.संजय उर्फ संजु पुत्र श्री डालु निवासी रामनगर, सुखेर, उदयपुर 02. गोविन्द उर्फ गोना पुत्र श्री सुखलाल निवासी भमरासिया घाटी, डबोक, उदयपुर 03. अजय पुत्र श्री नोजी निवासी ढींगरी, सराडा, उदयपुर को डिटेन किया गया। पुछताछ में अभियुक्तों ने रात्री के समय SRK TILES AND SANITARY गोदाम ,गांधीनगर की खिडकी तोड गोदाम के अन्दर घुस कर पीतल एंव स्टील के बेश किमती नल का सामान अपने साथी साजन कालबेलिया निवासी ढिकली व गोविन्द कालबेलिया निवासी मेडता, डबोक के साथ चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्य:-
- श्री नारायण सिंह हैड कानि.129।
- श्री नन्दकिशोर गुर्जर कानि.1818।
- श्री गोविन्द सिंह कानि.1299।
- श्री डालाराम कानि.1118।
- श्री गजराज प्रभारी साईबर सैल।
- श्री लोकेश रायकवाल, साईबर सैल।