उदयपुर, 29 अगस्त। उदयपुर शहर के पास स्थित गांव नाई में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का भव्य शुभारम्भ सोमवार को हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा थे। मीणा ने आज की युवा पीढ़ी को खेल के क्षेत्र में मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
अध्यक्षता स्थानीय सरपंच काली बाई गमेती ने की तथा विशिष्ट अतिथि नेता प्रतिपक्ष गिर्वा गुणवंत कोठारी एवं ग्राम पंचायत नाई से उपसरपंच रमेश आमेटा, बद्रीलाल चौधरी, ललित दलाल, ओम टांक एवं दिलीप मेघवाल रहे। कार्यक्रम का संचालन रेणुका वर्मा एवं बद्रीलाल चौधरी ने किया। इस अवसर पर भवाई नृत्यिका डिम्पल अठवाल की प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र रही।