कोटड़ा महोत्सव 27 को, कलक्टर आज कोटड़ा में लेंगे तैयारी बैठक

उदयपुर, 10 सितंबर। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर 27 सितंबर से तीन दिवसीय जनजाति कोटड़ा महोत्सव 2022 पंचायत समिति कोटड़ा मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा। कोटडा महोत्सव की तैयारी एवं आयोजन से जुड़ी व्यवस्थाओं के लिए संबंधित विभागों की बैठक 11 सितंबर को दोपहर 12 बजे जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में पंचायत समिति कोटडा सभागार में आयोजित होगी। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के उपायुक्त एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी पर्वत सिंह चुंडावत ने बताया कि कोटडा महोत्सव में जनजाति कलाओं का प्रदर्शन, जनजाति पारंपरिक खेलकूद, कोटड़ा की संस्कृति यथा रहन-सहन, आभूषणों का प्रदर्शन व  सांस्कृतिक कार्यक्रम, काष्ठ, बांस व भित्ति चित्रों की कार्यशाला, स्वयं सहायता समूह के कार्यों का प्रदर्शन, वन औषधियों द्वारा उपचार, सीताफल की किस्मों को प्रमोट करना, वन भ्रमण, राजकीय योजनाओं की प्रदर्शनी आदि से संबंधित व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श कर अधिकारियों को दायित्व सौंपकर दलों का निर्धारण किया जाएगा।
–000–

केंद्रीय जलशक्ति एवं जनजाति मामलात राज्यमंत्री 12 को उदयपुर में
उदयपुर 10 सितंबर। केंद्रीय जलशक्ति एवं जनजाति मामलात राज्यमंत्री बिशेश्वर टूडू सोमवार 12 सितंबर की सुबह 8.15 बजे वायुयान से उदयपुर आएंगे। वे यहां 10 बजे सर्किट हाउस में जलशक्ति व जनजाति मामलात मंत्रालय से संबंधित योजनाओं, प्रोजेक्ट व कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे तथा 11 बजे माउंट आबू के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। केंद्रीय राज्यमंत्री टुडू सोमवार की रात्रि 10 बजे पुनः उदयपुर पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। वे 13 सितंबर की सुबह 8.45 बजे वायुयान से दिल्ली प्रस्थान कर जाएंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!