उदयपुर, 18 अगस्त। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जन्मतिथि के उपलक्ष्य में गुरुवार को सद्भावना दिवस मनाया गया। इस दौरान समस्त सरकारी कार्यालयों में सद्भावना शपथ के आयोजन हुए।
कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने परिसर के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को सद्भावना दिवस की शपथ दिलाई। इस दौरान कलक्टर ने सभी को जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने की प्रतिज्ञा दिलाई। इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष, एडीएम प्रशासन ओ.पी.बुनकर, एडीएम सिटी प्रभा गौतम, जिला परिषद एसीईओ विनय पाठक सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।
पेंशन कार्यालय में दिलाई शपथ:
सद्भावना दिवस के अवसर पर पेंशन विभाग के उदयपुर स्थित अतिरिक्त निदेशक कार्यालय में भी सद्भावना शपथ दिलाई गई। अतिरिक्त निदेशक भारती राज ने कार्यालय के समस्त कार्मिकों को जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र व धर्म का भेदभाव किए बिना सभी देशवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने तथा हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद को बातचीत व संवैधानिक माध्यम से सुलझाने की शपथ दिलाई।