उदयपुर राजस्थान के हर्षवर्धन सिंह शक्तावत, वागा राम बिश्नोई, तनिष्क पटवा ने राष्ट्रीय पुरूष केनो स्प्रिंट प्रतियोगिता में जीते 2स्वर्ण 2 कास्य पदक 

उदयपुर। भारतीय ड्रैगन बोट के चेयरमैन श्री दिलीप सिंह चौहान और कायकिंग कैनोइंग संघ के चेयरमैन पियूष कच्छावाहा ने बताया के भोपाल में 34वी राष्ट्रीय स्तर कैनो स्प्रिंट सीनियर महिला और पुरुष की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में उदयपुर जिले के खिलाडी हर्षवर्धन सिंह शक्तावत, तनिष्क पटवा और जालोर जिले के खिलाड़ि वागा राम बिश्नोई ने राष्ट्रीय 34वी केनो स्प्रिंट प्रतियोगिता में 2 स्वर्ण पदक और 2 कास्य पदक जीत कर राष्ट्रीय स्तर पर उदयपुर और राजस्थान का नाम रोशन किया
 यह प्रतियोगिता भारतीय कायाकिंग कैनोइंग संघ और मध्य प्रदेश कायाकिंग कैनोइंग संघ की और से भोपाल शहर के छोटे तालाब मे आयोजित की गयी थी
कैनो स्प्रिंट मे पुरुष वर्ग मे राजस्थान, उदयपुर के हर्षवर्धन सिंह शक्तावत ने कयाक-1 की 500 मीटर रेस मे 1.44.57 सेकंड का समय देकर भारत देश की मजबूत टीम सर्विस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना की एक संयुक्त टीम है उनको पराजित कर स्वर्ण पदक जीत कर राजस्थान की जोली मे डाला हैं! हर्षवर्धन ने बहुत कम समय मे अच्छा प्रदर्शन कर के खेलो इंडिया यूथ गेम, राष्ट्रीय चैंपियनशिप, और तेराकी जैसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे भी कही सारे स्वर्ण पदक जीत चुके हैं!
वही तनिष्क पटवा और हर्षवर्धन सिंह शक्तावत की कायाक 2 की मिक्स जोड़ी ने k2 500मीटर की प्रतियोगिता मे 1.50 सेकंड का समय देकर राजस्थान की जोली मे कास्य पदक डाला हैं ।
 मास्टर वर्ग मे वागा राम बिश्नोई ने कैनो 1 इवेंट की 200 मीटर की प्रतियोगिता मे भाग लेकर राजस्थान के लिए स्वर्ण पदक अर्जित किया हैं! वागा राम बिश्नोई राजस्थान के बाड़मेर जिले से हैं जो पूर्व मे भी राजस्थान के लिए एशियाई चैंपियनशिप प्रतियोगिता मे देश के लिए पदक जीत चुके हैं!
 इनके कैनो स्प्रिंट कोच निश्चय सिंह चौहान ने बताया के सभी खिलाड़ियों ने अच्छे मार्गदर्शन वह अपने मनोबल, वह मेहनत के आधार पर यह पदक जीता हैं ।ये तीनो खिलाड़ि पूर्व मे भी राष्ट्रीय स्तर की कायाकिंग कैनोइंग प्रतियोगिता मे राजस्थान राज्य के लिए अब तक कई सारे पदक अर्जित कर चुके है। इन खिलाड़ियों ने इस खेल का सम्पूर्ण प्रशिक्षण उदयपुर मे फतेहसागर झील पर किया हैं।
राजस्थान कायाकिंग संघ के अध्यक्ष आर के धाभाई को विश्वास था की बेहतर प्रदर्शन के आधार पर इनका राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता मे प्रदर्शन बहुत श्रेष्ठ रहेगा है और अपना शत प्रतिशत देकर उनकी आशाओं पर खरा उतरेंगे और इस प्रतियोगिता में पदक जीतकर उदयपुर वह राजस्थान राज्य का नाम भारत मे रोशन किया है। पिछले कई दिनों से उक्त प्रतियोगिता की तैयारी कड़ी मेहनत, बड़े लगन, और एक दिन के 3 सत्रों में फतेहसागर झील मे कोच निश्चय सिंह चौहान के निर्देशन मे किया!खेलो के प्रति लगन वह पदक जितने के पीछे की ललक की वजह से पदक जीतकर कायाकिंग, खेल के नाम की भारतीय पटल पर एक नई छवि छोड़ी है
इस अवसर पर भारतीय ड्रैगनबोट चेयर पर्सन श्री दिलीप सिंह चौहान,राजस्थान कयाकिंग संघ के अध्यक्ष आरके धाभाई सचिव महेश पिंपलकर, उपाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, भगवान स्वरुप वैष्णव,राजस्थान ड्रैगनबोट चेयरपर्सन अजय अग्रवाल राजस्थान कैनो स्प्रिंट चेयरपर्सन पीयूष कच्छावा, सालालूम चेयरमैन नवल सिंह चुण्डावत कैनो स्प्रिंट कोच निश्चय सिंह चौहान,अंतराष्ट्रीय तकनिकी अधिकारी दीपक गुप्ता, त्रिलोक वैष्णव, किशन गायरी वह संघ के अधिकारियो ने खिलाड़ियों को पदक जितने की शुभकामनायें दी।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!