चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, राजस्थान राज्य शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ, के तत्वावधान में रमेश चंद्र शर्मा व डॉ प्रशांत भारद्वाज स्मृति क्लासिकल बिलो 1600 रेटिंग अंतराष्टीय फीडे रेटेड ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आगाज आर्बिट रिसोर्ट, न्यु भोपालपुरा, आर.के. सर्कल मे हुआ। लेकसिटी के मुख्य संरक्षक तुषार मेहता ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षाविद डॉक्टर प्रदीप कुमावत निदेशक आलोक संस्थान ,हैरम जोशी डीवाईएसपी एसीबी, संजीव भारद्वाज प्रसून भारद्वाज वह कार्यक्रम की अध्यक्षता लेकसिटी के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज द्वारा की गई अतिथि द्वारा दिए गए अपने उद्बोधन में उन्होंने शतरंज खेल की विभिन्न बारीकियां व साथ-साथ इसके खेलने से होने वाले लाभ के बारे में खिलाड़ियों व अभिभावकों को अवगत कराया 3 दिवसीय इस प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक राजेंद्र तेली ने बताया कि पहले दिन हुए चक्रों में दिल्ली के सत्यम प्रकाश, महाराष्ट्र के मयूर, हरियाणा के अनुराग मलिक, दिल्ली के अक्षत नेगी, गुजरात के विशाल वाला, राजस्थान के खिलाड़ियों में नमन पोरवाल, कपिल पवार, तृषा पौदार, काव्यांश जैन, सिद्धांत चतुर्वेदी, व लेकसिटी के खिलाड़ियों में भावेश पंड्यार, मंथन चित्तौड़ा, पलवित्त चंडालिया, गजेंद्र जोशी, मिताश साहू, कियाना परिहार, दर्स राठी, अंशुल भारद्वाज, अद्विका सरूपरिया, कुलदीप चोटरानी, विजेता रहे प्रतियोगिता का अगला चक्र आज प्रातः 9:00 बजे खेला जाएगा शहर के प्रतिभागियों के लिए आयोजकों के द्वारा निःशुल्क लंच की व्यवस्था की गई है। अध्यक्ष व आयोजन प्रमुख राजीव भारद्वाज ने बताया कि 3 दिवसीय इस प्रतियोगिता की कुल ईनामी राशि 11 लाख रूपये होगी जिसका प्रथम, द्वितिय व तृतीय पुरस्कार सहित प्रथम 35 स्थानो पर आने वाले विजेताओं को नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की जायेगी। विभिन्न आयु वर्गो जिनमें अण्डर 7, 9, 11, 13,15, आयु वर्ग व रेटिंग में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की जायेगी।चेस इन लेकसिटी सचिव विकास साहू ने बताया कि पुरस्कारों में फीडे रेटिंग 1200 से 1399 वर्ग , अनरेटेड़ से 1199 वर्ग के विजेता , वेर्टन वर्ग के विजेता , महिला वर्ग मे विजेता को नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की जायेगी।डॉ ओम साहू पुरस्कारों ने बताया कि की कुल संख्या 149 प्रदान की जायेगी। प्रतियोगिता में फीडे रेटेड खिलाड़ीयों के साथ-साथ अनरेटेड खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जो अपने बेहतर प्रदर्शन से अपनी फीडे रेटिंग को बढ़ायेंगे साथ ही अनरेटेड खिलाड़ीयों के लिए फीडे रेटिंग लेने का मौका रहेगा।
Related Posts
-
भाषाओं का सिमटता संसार- चिंता का विषय : प्रो.मलय पानेरी
Udaipurviews17 hours agoउदयपुर। माणिक्य लाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय के हिन्दी विभाग द्वारा भारतीय भाषा दिवस पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो... -
पूर्व सैनिकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण पर हुई चर्चा
Udaipurviews18 hours agoजिला सैनिक बोर्ड की बैठक उदयपुर, 12 दिसंबर। जिला सैनिक बोर्ड की बैठक गुरूवार को जिला कलेक्टर के निर्देशन एवं एडीएम सिटी वार सिंह की अध्यक्षता में कलेट्रेट सभागार में हुई। जिला सै... -
रन फॉर विकसित राजस्थान के साथ राज्य सरकार की वर्षगांठ के कार्यक्रमों का आगाज
Udaipurviews18 hours agoविकसित राजस्थान के संकल्प के साथ दौड़ा उदयपुर उदयपुर, 12 दिसम्बर। वर्तमान सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में प्रस्तावित साप्ताहिक कार्यक्रमों का आगाज गुरूवार को ‘‘रन फॉर विक... -
राज्य सरकार के कार्यकाल का ऐतिहासिक एक वर्ष : निभाई जिम्मेदारी-हर घर खुशहाली
Udaipurviews18 hours agoनियुक्ति पत्र हाथ में आते ही खिले चेहरे - मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में नवनियुक्त राजकीय कार्मिकों को सौंपे नियुक्ति पत्र उदयपुर, 12 दिसंबर। राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल का एक ... -
पुलिस थाना फतहनगर की अवैध हथियार रखने व बेचने वालों के खिलाफ बडी कार्यवाही, 2 अवैध देशी पिस्टल सहित 3 आरोपी गिरफतार
Udaipurviews19 hours agoफतहनगर। फतहनगर थाना पुलिस ने अवैध हथियार रखने व बेचने वालों के खिलाफ बडी कार्यवाही को अंजाम देते हुए 2 अवैध देशी पिस्टल सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। ... -
“नदी प्यासी थी” सींचेगी रंग रसिकों की प्यास, आज होगा “उदयपुर नाट्य रंग महोत्सव-24” का आग़ाज़
Udaipurviews19 hours agoउदयपुर संभाग की "टीम नाट्य संस्था' भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय और कला संस्कृति विभाग राजस्थान सरकार के अनुमोदन से 3 दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह "उदयपुर नाट्य रंग महोत्सव-24" ...