उदयपुर में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई रीट परीक्षा सुबह 95.73 प्रतिशत एवं दोपहर में 80.24 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दी उपस्थितिमाकूल व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन का जताया आभार

उदयपुर 24 जुलाई। जिले में अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का आयोजन रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। जिला कलक्टर तारा चंद मीणा और एसपी विकास शर्मा ने बारीकी से समस्त व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करते हुए परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया।
रीट परीक्षा के नोडल अधिकारी एडीएम प्रशासन ओपी बुनकर ने बताया कि रविवार को सुबह की पारी में 95.73 प्रतिशत एवं दोपहर की पारी में 80.24 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। सुबह 10 बजे से 12:30 बजे की पारी में आयोजित हुई लेवल द्वितीय की परीक्षा में 16740 में से 16025 अभ्यर्थी उपस्थित हुए एवं 715 अनुपस्थित रहे। इस प्रकार उपस्थिति 95.73 प्रतिशत रही। ऐसे ही रविवार दोपहर 3 बजे से 5:30 बजे की पारी में लेवल द्वितीय हेतु आयोजित हुई परीक्षा में 19422 में से 15584 अभ्यर्थी उपस्थित रहे एवं 1561 अनुपस्थित रहे। इस प्रकार उपस्थिति 80.24 प्रतिशत रही। अभ्यर्थियों ने भी प्रशासन की ओर से आवास, भोजन एवं परिवहन हेतु की गई व्यवस्थाओं को लेकर आभार जताया।
इधर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने भी रीट परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए परीक्षा आयोजन से जुड़े समस्त अधिकारियों कर्मचारियों और अभ्यर्थियों को बधाई दी है।

By Udaipurviews

1 Comment

  • Amazing! Its actually awesome article, I have got much clear idea concerning from
    this paragraph.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Posts

error: Content is protected !!