बेस्ट सेलर पुस्तक ‘घर से वन तक’ की लॉन्च सेरेमनी 28 को
उदयपुर, 25 अगस्त। राज्य के प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वरिष्ठ पर्यावरणविद्, लेखक एवं पर्यावरण वैज्ञानिक डॉ. दीप नारायण पांडे के अनुभव पर आधारित पुस्तक ‘घर से वन तक’ की लांच सेरेमनी 28 अगस्त शाम 5 बजे उदयपुर स्थित चुंडा पैलेस में होगी।
यह कार्यक्रम दक्षिण राजस्थान में पर्यावरण व पक्षियों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध ग्रीन पीपल सोसाइटी द्वारा आयोजित किया जा रहा है। सोसायटी के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त सीसीएफ राहुल भटनागर ने बताया कि इस लॉन्चिंग सेरेमनी के दौरान प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी वन विभाग के अधिकारी ग्रीन पीपल सोसाइटी के सदस्य एवं पर्यावरण व प्रकृति से जुड़े विभिन्न विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे।
उदयपुर में लांच होगी प्रधान मुख्य वन संरक्षक पांडे की पुस्तक
