जिला कलक्टर ने किया शुभारंभ
उदयपुर 4 अगस्त। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र उदयपुर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत उदयपुर जिले में हर घर तिरंगा अभियान का आगाज गुरुवार को जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने किया। कलक्टर ने कहा कि यह अभियान युवाओं को राष्ट्रनिर्माण एवं तिरंगे के सम्मान के लिए प्रेरित करता है। हर युवा राष्ट्र के प्रति अपना दायित्व निभाते हुए इस अभियान को साकार बनाने का आह्वान किया।
जिला युवा अधिकारी शुभम पूर्बिया ने बताया कि जिले के युवा क्लबों के माध्यम से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर में तिरंगा फहराने के लिए घरों में संपर्क किया जा रहा है। प्रत्येक युवा क्लब द्वारा अपने ग्राम अथवा निकटवर्ती ग्रामों के सभी घरों अथवा कम से कम 200 घरों में संपर्क कर तिरंगा फहराने का आग्रह किया जाएगा। साथ ही युवा मंडल विकास अभियान के तहत राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक द्वारा सभी ब्लॉक के गांव-गांव में नए यूथ क्लब का गठन, स्वतंत्रता सेनानियों की कहानियों का संग्रहण, पौधारोपण आदि गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों द्वारा टेरिस गार्डन में प्लास्टिक संग्रहण कर 1 से 15 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा भी चलाया जा रहा है। ग्रामीण स्तर पर स्वच्छता शपथ, स्वच्छता रैली, प्लास्टिक वेस्ट कलेक्शन, पौधारोपण आदि गतिविधियां अगस्त माह में आयोजित की जानी है। इस अवसर पर एनवाईके के मुकेश मेनारिया, युवा स्वयंसेवक भरत, संजय आदि उपस्थित रहे।