उदयपुर, 24 अगस्त। शहरी क्षेत्र में रोजगार स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने तथा रोजमर्रा की जरूरतों के लिये वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराने के लिए इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स तथा अनौपचारिक क्षेत्र में आवष्यक सेवाएं उपलब्ध कराने वाले लोगों यथा हेयर ड्रेसर, रिक्शा वाला, कुम्हार, खाती, मोची, दर्जी, धोबी, पेंटर, नल-बिजली का काम करने वाले आदि बेरोजगार युवाओं को आर्थिक रूप से संबल प्रदान कर पुर्नस्थापित करने के लिए बिना किसी गारंटी ब्याज रहित एक वर्ष के लिये ऋण उपलब्ध कराया जायेगा।
अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक गिरीश भटनागर ने बताया कि इसके लिए जिले में अब तक 8516 आवेदन ऑनलाईन प्राप्त हुए हैं जिसकी पात्रता की जांच नगर निगम द्वारा की जाकर आवेदन ऋण स्वीकृति के लिए बैंकों को भिजवाये जा रहे हैं। अब तक 6538 आवेदन बैंकों को भिजवाये गये जिसमें से 768 लोगों को बैंक द्वारा ऋण स्वीकृत किया गया है।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बैंकों की तर्ज पर ही पात्र व्यक्तियों को अनुजा निगम के मार्फत भी ऋण स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया है। परियोजना प्रबंधक ने अधिक से अधिक पात्रजनों का आह्वान किया कि वे इस कल्याणकारी योजना का लाभ लें। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्रजन जिन्हें बैंक द्वारा अब तक ऋण स्वीकृत नहीं किया गया है एवं जिनके पास स्थानीय निकाय का अनुषंषा पत्र अथवा श्रम विभाग द्वारा जारी ई-श्रम कार्ड हो एवं बैंक खाते की चैक बुक उपलब्ध हो, ऐसे आवेदक अनुजा निगम कार्यालय, जिला परिषद्, उदयपुर द्वितीय तल कमरा नंबर 103 में उपस्थित होकर ऋण प्राप्ति की प्रक्रिया पूर्ण करा सकते हैं। अनुजा निगम से ऋण प्राप्ति के लिए चैक बुक होना अनिवार्य है।